जिस गोविंदा से शादी करना चाहती थी बॉलीवुड की हर अभिनेत्री, उन्होंने सुनीता को फिल्मों में आते ही बना लिया था अर्धांगिनी
कॉमेडी का किंग, एक बेहतरीन डांसर व एक्टर गोविंद को आज कोन नहीं जानता है. भले ही वह लाइमलाइट से दूर है लेकिन उनके फैंस की संख्या आज भी लाखों में है. देश के लिए जहां गोविंदा एक लेजेंड्री एक्टर हैं, वहीं अपनी वाइफ सुनीता के लिए वह एक लविंग हसबैंड हैं. सुनीता और गोविंदा की मैरिड लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा. गोविंदा का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ने से लेकर पति-पत्नी के रिश्ते में आई दरार की ख़बरों तक, दोनों ने हमेशा अपने रिलेशनशिप को इन सबसे ऊपर रखा. इन दोनों ने लव मैरिज की थी.दोनों की मुलाकात भी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं थी.
सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह से हुई है. अपने स्ट्रगल के दिनों में गोविंदा अपने मामा के साथ तीन सालों तक रहे थे. सुनीता उस दौरान अपनी दीदी और जीजू से अक्सर मिलने उनके घर आया करती थीं. चूंकि सुनीता और गोविंदा काफी यंग थे, वो हमेशा पागलों की तरह लड़ते रहते थे.दोनों के झगड़े की मुख्य वजह उनकी अपोजिट पर्सनैलिटीज थीं. जहां गोविंदा एक विनम्र व्यक्ति थे, जिन्हें सब कुछ देसी पसंद था.वहीं, सुनीता काफी अनफ्रेंडली थीं.
दोनों के डांसिंग के शौक ने एक-दूसरे को करीब लाया था। गोविंदा के मामा हमेशा दोनों के बीच डांस कम्पटीशन के लिए प्रोत्साहित करते थे, जिसका सुनीता ना में जवाब देती थीं, क्योंकि गोविंदा एक छोटे कस्बे विरार के रहने वाले थे और सुनीता एक हाई क्लास सोसायटी से ताल्लुक रखती थीं. आखिरकार काफी झगड़ों के बाद, दोनों के बीच प्यार के फूल खिलने लगे. सुनीता के मुताबिक, गोविंदा काफी इमोशनल व्यक्ति हैं और इसी चीज ने दोनों को झगड़ालू व्यक्तियों से एक-दूसरे के प्रेमियों के रूप में तब्दील कर दिया. जल्द ही कपल ने एक-दूसरे को लव लेटर्स लिखने शुरू कर दिए.
सुनीता जब महज 18 साल की थी उन्होंने गोविंदा से छिप कर शादी कर ली. इस शादी की खबर तब दुनिया को लगी थी जब 1 साल बाद सुनीता ने अपनी बेटी को जन्म दिया था. तब गोविंदा 23 साल के थे. और उनके बॉलीवुड करियर की शुरुआत हो रही थी. यह दोनों 36 साल से एक दूसरे के साथ है लेकिन दोनों की केमिस्ट्री आज भी नए जुड़े की तरह है.
गोविंदा को हमेशा से ही इस बात का बहुत अफसोस है कि उन्होंने सुनीता से सबसे सीक्रेट कर शादी की. क्योंकि उनका बॉलीवुड करियर खराब चल रहा था लेकिन उन्होंने अपनी शादी के 25वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी सुनीता के साथ फिर से सात फेरे लिए क्योंकि गोविंदा की मां अपने बेटे को सात फेरे लेते हुए देखना चाहती थी. इसी के चलते गोविंदा ने शादी की सारी रस्में निभाई और अपनी मां की इच्छा पूरी की.
हीरो नंबर वन’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘कुली नंबर वन’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘हद कर दी आपने’, ‘शोला और शबनम’, गोविंदा 90 के दौर की हिट अभिनेता थे. अपने करियर में गोविंदा ने करीब 165 हिट फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया. 11 बार उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड का नॉमिनेशन मिला. गोविंदा ने बेस्ट कॉमेडियन का फिल्म फेयर अवार्ड जीता और उन्होंने अपने करियर में चार बार उन्होंने जी सिने अवार्ड भी जीता.