कभी बॉलीवुड के तीनों खान को पीछे छोड़ते थे गोविंदा, बोले- ‘अब जलन के चलते इंडस्ट्री से मुझे बाहर किया…’
गोविंदा हिंदी सिनेमा जगत के एक सुप्रसिद्ध अभिनेता है बता दे 90 के दशक मे गोविंदा ने अपने दमदार अभिनय के दम पर लाखों दर्शकों के दिलों पर राज किया था. उस समय हिंदी सिनेमा जगत में गोविंदा के नाम का सिक्का चलता था. गोविंदा ने एक्शन से लेकर कॉमेडी तक और डांसिंग से लेकर रोमांस तक हर जगह अपना जलवा बिखेरा है. उस समय गोविंदा की जोड़ी सबसे ज्यादा बड़े पर्दे रवीना टंडन के साथ दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जाती थी. रवीना टंडन के अलावा करिश्मा कपूर के साथ भी गोविंदा की जोड़ी खूब जमती थी. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और दर्शकों ने उनकी इन फिल्मों को खूब प्यार दिया. हालांकि इस वक्त एक्टिंग में गोविंदा का करियर ढलान पर है. हालांकि उनके अलग-अलग किरदारों को दर्शकों ने पसंद तो किया लेकिन उनको पहले जैसा नाम नहीं मिल पाया. अपने एक्टिंग करियर के इस बदलाव पर गोविंदा काफी बार बात कर चुके हैं.
90 के दशक के सुपरहिट अभिनेता गोविंदा इन दिनों छोटी-मोटी फिल्मों में छोटे-मोटे अभिनय करते हुए दिखाई देते हैं. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक बार गोविंदा ने अपने करियर से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में उनसे कई लोग जलते हैं. जिसके कारण उनके बारे में गलत अफवाह उड़ाई जाती है. उन्होंने कहा कि, ‘सबका का समय खराब चलता है मेरा भी खराब चल रहा है. अपनी अच्छी डांसिंग अच्छे अभिनय और अच्छी कॉमेडी के चलते भी मुझे हिंदी सिनेमा जगत से आउट कर दिया गया.’
जानकारी के लिए बता दे गोविंदा ने कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने कई जगह पर नौकरियों की अर्जी दी. लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई. उन्हें नौकरी इसलिए नहीं मिली क्योंकि उनकी किस्मत में तो हीरो बनना लिखा हुआ था. इसके बाद गोविंदा को 80 के दशक में एक कंपनी के विज्ञापन में काम करने का मौका मिला. इस कंपनी का नाम एल्विन कंपनी था. लेकिन उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में अपने करियर की शुरुआत ‘तन बदन’ मूवी से की थी. इस मूवी में इनके साथ साउथ की अभिनेत्री खुशबू लीड रोल में थी.
बता दे गोविंदा के करियर को पहचान फिल्म लव 86 से मिली थी. इसके बाद इन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट मूवीस में काम किया. बता दे 90 के दशक में तीनों खानों के अलावा कोई था जो फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर तीनों खानों को टक्कर दे रहा था तो वह गोविंदा थे. एक समय ऐसा था जब गोविंदा 1 साल में 8 से 9 फिल्मों में दमदार भूमिका निभाकर बड़े पर्दे पर छाए रहते थे और करोड़ों रुपए की कमाई करते थे. गोविंदा ने ‘हीरो नंबर वन’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘कुली नंबर वन’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘हद करदी आपने’ और ‘शोला और शबनम’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में दमदार भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ अपने करियर को ऊंचाई की बुलंदियों पर पहुंचाया था.