गोविंदा की मुस्लिम माँ ने उनके जन्म के बाद चुना था साध्वी बनने का सफ़र, पिता ने भी इस वजह से त्याग दिया था अभिनेता को

गोविंदा एक ऐसे अभिनेता है जो अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी दमदार कॉमेडी के लिए भी जाने जाते है.इसके साथ ही इनके दमदार डांस के भी लाखों लोग दीवाने है. आज इन्होंने ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बन ली है. पर क्या आप सब लोग जानते हैं गोविंदा ने इस पहचान को बनाने के लिए कितने संघर्ष किए हैं.इनके जिवन में संघर्ष इनके जन्म के साथ ही शुरू हो गए थे.

90 की दशक एक ऐसे ऐक्टर थे जो कोई भी किसी भी तरह का किरदार आसानी से निभा देते थे. बॉलीवुड के फेमस फिल्म एक्टर होने के बाद भी गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते थे लेकिन उन्होंने खुद को इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन से जुड़ा एक किस्सा अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर किया है आइए आज हम आपको इस किस्से के बारे में बताते हैं.

इस बात का खुलास खुद गोविदा ने किया था की जब उनका जन्म हुआ था तब उनके पिता ने उनको गोद में उठाना भी पसंद नहीं किया था गोद में उठा तो दूर की बात है उनके पिता तुमको देखना भी पसंद नहीं करते थे इनका कारण था. की उनकी मां गोविंदा के जन्म से पहले ही साध्वी बन गई थी. और गोविंदा के पिता को लगता था कि उनकी मां साध्वी गोविंदा के कारण बनी है इसी कारण से उसके पिता उनको गोद में उठाना और देखना पसंद नहीं करते थे. हालांकि बाद में रिश्तेदारों के समझाने के बाद गोविंदा के पिता ने गोविंदा को पिता की तरह प्यार दिया और एक टाइम तो ऐसा था. कि वह अपने पिता के दिल के सबसे करीब थे.

गोविंदा बच्चन से ही यह सपना देखते थे की वह एक एक्टर बने लेकिन क्या आप सब लोग जानते हैं थे कि गोविंदा की मां चाहती थी कि वह बैंक में जॉब करें लेकिन उनके पिता का सपना था कि गोविंदा एक्टिंग के करियर में आगे जाएं तो गोविंदा ने अपने पिता का सपना चुनते हुए एक्टिंग के करियर में अपना कदम बढ़ाया लेकिन आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है आज उन्होंने अपनी अलग पहचान बचा रही है आज वह सफलता के शिखर पर है.

लेकिन बहुत ही कम लोग यह बात जानते होगे की गोविंदा को एक्टिंग का हुनर विरासत में मिला है. क्युकी इनके माता पिता भी मूवीस में अभिनय करते थे. इनकी मां का नाम निर्मला देवी है उन्होंने अपने जीवन में 40 से भी ज्यादा मूवीस में अभिनय किया है. लेकिन इसी के साथ उनकी मां को शास्त्रीय संगीत में भी बहुत रुचि है और गोविंदा के पिता भी एक टाइम में जाने माने अभिनेता रह चुके है.इनके पिता का नाम अरुण आहूजा है.अब गोविंदा और उनके पिता के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई है.

गोविंदा ने अपने जीवन में एक से बड़ एक हिट मूवीस में काम किया है… इनमें ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘कुली नंबर वन’, ‘राजा बाबू’, ‘स्वर्ग’ और ‘मुकाबला’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया है. जानकारी के लिए बता दें अब गोविंदा बॉलीवुड करियर से दूरी बनाए हुए हैं तथा राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.