दादा-दादी से पोते को मिली गिफ्ट में साइकिल, देख बच्चे की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, VIDEO देख हार बैठेंगे दिल

बचपन हमारे जीवन का खूबसूरत पल होता है, जिसको हम कभी जिंदगी भर नहीं भूल सकते हैं। बचपन के दिनों की बात ही कुछ अलग होती थी। हर इंसान ने अपने जीवन में बचपन के पल को कैसे व्यतीत किया है वह उसे पूरी जिंदगी याद रहता है। जब हम छोटे थे, तब यह सपने देखते थे कि हम जल्दी बड़े कब होंगे क्योंकि तब हमें बड़ों की लाइफ अच्छी लगती थी। लेकिन जब हम बड़े हो गए तब यह सोचने लगे कि हमारा बचपन ही कितना खूबसूरत हुआ करता था।

बचपन का हर अनुभव बेहद खास होता था। बचपन की हर पहली चीज बहुत ही स्पेशल होती थी, चाहे वह स्कूल का पहला दिन हो या फिर पहला खिलौना। बचपन में हर बच्चे को साइकिल चलाने का खूब शौक होता है। जब खुद की साइकिल मिलती है, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। इसी बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक बच्चे के दादा-दादी उसे गिफ्ट में साइकिल देते हैं तो बच्चे के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली। अगर आप यह वीडियो देखेंगे, तो उसके बाद बचपन की कई सारी यादें ताजा हो जाएंगी। इस वीडियो को देखकर तमाम लोग भावुक भी हो गए।

दादा-दादी ने बच्चे को दिया सरप्राइज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग कपल अपने पोते को गोद में उठाए बाहर आंगन में लेकर आते हैं। पोते की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है, फिर बच्चे के दादाजी उसे अपनी गोद से उतारकर नीचे रख देते हैं और मासूम जैसे ही अपनी आंखों से पट्टी उतारता है, उसके सामने साइकिल नजर आती है, जिसे देख कर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है।

दादा दादी का यह सरप्राइस देखकर पोते की खुशी देखने लायक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मासूम बच्चा साइकिल देखकर अपने दादाजी से लिपट जाता है। दादा-दादी की खुशी भी बच्चे की यह खुशी देखकर दोगुनी हो गई। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई है। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

यहां देखें वीडियो


आपको बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर “जिंदगी गुलजार है” नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 3 जुलाई को पोस्ट किया गया था। वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया “बचपन में साइकिल मिलने की अलग ही खुशी थी।” इस वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं 1 लाख 96 हजार से भी ज्यादा इस वीडियो को लाइक मिल चुके हैं।

इस वीडियो को देखकर बहुत से नौजवान अपने बचपन में खो गए। वहीं कुछ लोग भावुक भी हो गए। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा “दादा-दादी का प्यार।” एक अन्य यूजर ने लिखा “भगवान हमें इतना देना कि जिस तरह से हमारे माता-पिता ने हमें खुश रखा है, हम भी उनको उससे ज्यादा खुश रखे बस।” वहीं कुछ लोगों ने लिखा है कि “बस यही खुशी कहीं खो गई है।”