जब 40 रोटियां 4 किलो सब्जी एक बार में अकेले खा गए खली, उनके दोस्त की पत्नी ने जो कहा,जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे…
हमारे देश में ऐसे बहुत से सेलेब्रिटी है जिनका नाम हमें कभी कभी सुनने को मिलता भाई| द ग्रेट खली के नाम से मशहूर भारतीय मूल के डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर का असली नाम दिलीप सिंह राणा है बता दे दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने प्रो रेसलिंग में पहली बार 7 अक्टूबर 2000 में कदम रखा था|वे रेसलिंग में आने से पहले पंजाब पुलिस में काम करते थे. खली का सीना 56 इंची नहीं, बल्कि 63 इंची है . खली का वजन 157 किलो है, जो लगभग 347 पाउंड के बराबर है. जो की अब तक के भारतीय रिकॉर्ड में सबसे आगे है|वैसे तो आप बहुत कुछ जानते होंगे, लेकिन आज हम आपको खली से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक बातें बताएंगे, जो आपको नहीं पता होंगी।
एक आम व्यक्ति इतना शायद पूरे दिन में भी न खा सके, इतनी डाइट है द ग्रेट खली की।द ग्रेट खली खाने-पीने के मामले में बाकी के पहलवानों से बिल्कुल उलट हैं. विशुद्ध शाकाहारी हैं. वो नॉन-वेज से दूर रहते हैं तो शराब को हाथ तक नहीं लगाते. डोपिंग के मामले में खली का रिकॉर्ड बेहद साफ-सुथरा है. कभी तंबाकू तक का इस्तेमाल नहीं किया आपको बता दें कि खली रोज शाम को 10 लीटर दूध , 20 उबले हुए अंडे , 5 गिलास मिक्स जूूस और 5 गिलास अनार का जूस पीते हैं।उनकी डाइट ही उनकी हेल्थ का असली राज है।
एक बार तो उन्होंने 1997-98 में मिस्टर यूपी रहे अर्णव बैनर्जी और मो.सगीर को अपने बाइसेप्स से लटकाकर एक्सरसाइज कराई थी। एक बार की बात है जब खली को अपनी इस डाइट की वजह से अपने एक दोस्त के घर शर्मिंदा होना पड़ा था।
दरअसल, बात कुछ ऐसी है की खली एक बार आपने एक खास दोस्त के घर मेहमान बनकर रूके थे लेकिन जब वह खाने बैठे तो डाइनिंग टेबल का नजारा देखकर उनकी दोस्त की पत्नी का पारा हाई हो गया। 10 मिनट में खली 40 रोटियां खा गए। 4 किलो सब्जी के साथ 8 कटोरी दाल पी गए। ये पूरा खाना उनके दोस्त की वाइफ ने पूरी फैमिली के लिए बनाया था, जो खली अकेले ही खा गए। तो दोस्त की पत्नी ने उनके पति से कहा कि – इनको वापस लेकर कभी मत आना। ये बात खली ने सुन ली थी और उन्हें उस वक्त बहुत बुरा भी लगा और अपनी इस आदत के लिए वे शर्मिंदा भी हुए।
इसके अलावा एक बार तो ऐसा हुआ की जब ग्रेट खली होटल में खाना खाकर वापस अपने कमरे में लौट रहे थे कि उनका पैर गलती से वहाँ रखी 40 प्लेटों पर पड़ गया और वो सभी प्लेटें एक सैकंड में चकनाचूर हो गईं। बता दे कैरियर की शुरुआत करने में खली को पैसों की काफी दिक्कत हुई थी लेकिन आज वह आपने काबिलियत के बाल पर रेसलिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा मशहूर हैं |
द ग्रेट खली आज 6000000 लाख डॉलर की प्रॉपटी के मालिक हैं।खली भले ही इंटरनेशनल स्टार हैं, लेकिन वे कभी पत्थर तोड़ने का काम करते थे. खली के गांव धिराना की औरतें उनसे भारी भरकम काम करवाती थीं. इसी दौरान खली पर पुलिस ऑफिसर भुल्लर की निगाह पड़ी और वो पंजाब पुलिस में भर्ती हुए खली रेसलिंग की दुनिया के सबसे लंबे खिलाड़ी हैं|