लॉकडाउन में अकेले बाइक पर दुल्हनियां लेने पहुँच गया दूल्हा, पुलिसवाले बोले- 5 बाराती तो ले आते
पूरे देश भर में स्थिति भयानक रूप ले रही है और देश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण कई राज्यों ने लॉकडाउन लगा रखा है. आपको बता दें कि इस बीच छत्तीसगढ़ के बलरामपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है. दरअसल यहां एक दुल्हा अकेले ही दुल्हन को लेने के लिए बाइक से झारखंड से छत्तीसगढ़ पहुँच गया था. वहीं जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे रोक कर समझाया कि उसे पांच लोगों को अपने साथ बारात में ले जाने की भी अनुमति है. हालाँकि वो मजबूर है और उसने अपनी मजबूरी पुलिस वालों को बता दी थी और अकेले ही शादी करने निकल गया था.
आपको बता दें कि यह दुल्हा जब अकेले ही शेरवानी पहन कर बाइक से जाता दिखा था तो चेकिंग करने वाले पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया और पूछा कि वो कहा जा रहा है? युवक ने बताया था कि उसकी शादी है वह सनावल गांव में शादी करने जा रहा है. फिर जब पुलिस वालों ने पूछ लिया कि उसके साथ के बाकी बाराती कहा हैं तो उसने बताया कि वो सिर्फ अकेला ही शादी करने जा रहा है. हालाँकि पुलिस वालों ने उससे बोला कि कम से कम पांच लोगों को तुम ले जा सकते हो हम अनुमति दे सकते हैं. परंतु युवक नहीं माना उसने बोला कि वापस जाने में उसे और भी अधिक परेशानी हो जाएगी. इसलिए वह अब बिना बारातियों के ही शादी कर लेगा. लड़के की बातों को सुन कर पुलिस वालों ने उसे जाने की अनुमति दे दी.
दरअसल इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया था जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता दिख रहा है. वहीं वायरल वीडियो में भी नजर आ रहा है कि पुलिसवाले उसे समझा रहे हैं कि तुम कम से कम अपने पिता को लेकर तो जा ही सकते हो. वहीं इस वीडियो में दुल्हा कह रहा है कि कोरोना के कारण गांव के लोग बारात में नहीं जाना चाहते हैं. इसलिए उसे अकेले जाना पड़ रहा है.
जाहिर है कि देश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. बीते बुधवार को जारी हुए कोरोना आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,60,960 नए मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान 3,293 लोगों की मौत हो चुकि है. आपको बता दें कि अब तक देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2,01,187 हो चुकी है. ये लगातार सातवां दिन हो गया है जब 3 लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. स्थिति काफी गंभीर है.