दुल्हन को हेलीकॉप्टर में ले गया दूल्हा, शगुन में ₹1 रूपया और नारियल लेकर समाज को दिया संदेश

जब लड़का-लड़की के उम्र शादी के लायक होती है तो दोनों के ही मन में अपनी शादी को लेकर बहुत से सवाल चलते रहते हैं। लड़का-लड़की यही चाहते हैं कि उनकी शादी बड़ी ही धूमधाम के साथ हो। शादी जीवन का एक ऐसा खास लम्हा होता है जिसको यादगार बनाने के लिए हर कोई अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो इन लम्हों को और अधिक खास बनाने के लिए कुछ अलग ही करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। आपको बता दें कि दादरी जिले के बाढड़ा उपमंडल में गांव गोविंदपुरा का युवा बिजनेसमैन गांव मांढी हरिया में आयोजित शादी समारोह के पश्चात अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में ले गया।

आपको बता दें कि संजीत कुमार का रिश्ता बाढड़ा के गांव मांढी हरिया निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी तथा वर्तमान में हरियाणा पुलिस में कार्यरत सतबीर सिंह की बेटी सोनिया के साथ तय हुआ था। संजीत कुमार मूल रूप से बाढड़ा के गांव गोविंदपुर के हैं परंतु यह वर्तमान में दिल्ली के रोहिणी में रहते हैं। 11 दिसंबर को संजीत कुमार और सोनिया की शादी पक्की हो गई थी। दूल्हे और उसके परिवार वालों की यही इच्छा थी कि उसकी शादी यादगार बने। अपनी शादी के खूबसूरत लम्हों को और अधिक यादगार बनाने के लिए दुल्हन को हेलीकॉप्टर से दिल्ली लाने का फैसला कर लिया था।

दूल्हे वालों की तरफ से 10 दिन पहले ही जिला प्रशासन से संपर्क करके हेलीकॉप्टर से संबंधित सभी प्रकार की मंजूरी ले ली गई। शादी समारोह रात में थी, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर गांव मांढी हरिया में नहीं पहुंच पाया, फिर शादी के लिए अगली सुबह हेलीकॉप्टर गांव में मंगवाने का फैसला लिया गया था। शादी के जो भी कार्यक्रम तय थे, उसके अनुसार शुक्रवार रात को गाड़ियों में बारात गांव में पहुंची और शादी की सभी रस्में निभाई गई थीं। शनिवार की सुबह गांव में बनाए गए हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर पहुंचा। इस हेलीकॉप्टर में दूल्हा-दुल्हन सवार हुए और दूल्हे के पैतृक गांव गोविंदपुरा में पहुंच गए। गांव गोविंदपुरा के एक मंदिर में इन्होंने पूजा अर्चना की और अन्य रस्में निभाई, उसके बाद दूल्हा-दुल्हन फिर से हेलीकॉप्टर में ही गांव मांढी हरिया में पहुंच गए। यहां पर दोबारा से स्वजनों से पगफेरे और मिलनी करवाने के पश्चात दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गया।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इस शादी में दूल्हे वालों ने शगुन के रूप में केवल ₹1 रुपये और नारियल लेकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया है। दुल्हन के दादा सूबेदार बलबीर सिंह और पिताजी सतबीर सिंह का ऐसा कहना है कि जून माह में संजीत कुमार और सोनिया का रिश्ता पक्का हो गया था। उसी समय दूल्हे के परिवार वालों ने शगुन के तौर पर केवल ₹1 रूपया और नारियल लेने की बात कही थी, उसके बाद शादी की बात आगे बढ़ी थी। बाढड़ा उपमंडल के गांव मांढी हरिया में जब गांव वालों को इस बात का पता चला कि दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर लेकर आया है तो हर तरफ इसकी खूब चर्चा होने लगी। गांव में हेलीकॉप्टर आते ही गांव वालों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सभी गांव वाले हेलीकॉप्टर को देखकर अति उत्साहित नजर आ रहे थे।