नहीं है एक हाथ, फिर भी ठेले पर “पाव भाजी” बेचता है ये शख्स, Video देख लोगों की आंखें हुई नम
ऐसा कहा जाता है कि अगर जज्बा हो, तो कोई भी काम करना असंभव नहीं है। कई बार लोग पहले ही यह सोच लेते हैं कि वह यह काम नहीं कर सकते, जिसकी वजह से उनका आत्मविश्वास डगमगा जाता है लेकिन इंसान वही सफल होता है, जो अपने जीवन में मेहनत करता है।
निरंतर प्रयास करने से ही व्यक्ति सफलता प्राप्त कर सकता है। कई बार देखा गया है कि लोग अपनी असमर्थता और अपनी किस्मत का बहाना लेकर कुछ भी करने से पहले ही अपने कदम पीछे खींच लेते हैं।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी असमर्थता ही अपनी ताकत बना कर कुछ ऐसा कर दिखाते हैं कि वह समाज में लोगों की प्रेरणा का स्रोत बन जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।
दरअसल, ये वीडियो मुंबई के मलाड में “पाव भाजी” की दुकान चलाने वाले एक दिव्यांग व्यक्ति का है, जहां पर आप सभी लोग एक बड़ी चुनौती को साफ-साफ देख सकते हैं। यूज़र गुरमीत चड्ढा द्वारा शेयर किए गए एक ट्वीट में वेंडर की पहचान मितेश गुप्ता के रूप में हुई है।
एक हाथ के बगैर ठेले पर “पाव भाजी” बेचता है ये शख्स
आप सभी लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि मितेश गुप्ता शुरुआत में खाना बनाते हैं। वह पहले अपने ठेले को सड़क पर लाते हैं और उस पर मौजूद सामान को सेट करते हैं। इसके बाद वह एक-एक करके सब्जियां काटते हुए नजर आ रहे हैं। मितेश गुप्ता अपने दिव्यांग हाथ से चाकू को दबाकर रखते हैं जबकि दूसरे हाथ से वह सब्जियों को काटते हुए नजर आ रहे हैं।
जब सारी सब्जियां कट जाती हैं, तो वह तवे पर तेल डालने के बाद भाजी बनाना शुरू कर देते हैं। भाजी बना लेने के बाद वह ठेले पर रखे पाव को गर्म करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। आखिर में आप एक शानदार थाली देख सकते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग भावुक हो जा रहे हैं और लोगों की आंखें नम हो रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
वीडियो हुआ वायरल
Jazba hona Chahiye ?
Mitesh Gupta runs a Pav Bhaji stall in Malad, Mumbai. Let’s do our bit ❤️ pic.twitter.com/58DKfrVrDl
— Gurmeet Chadha (@connectgurmeet) July 16, 2022
>
ट्वीट्स के अनुसार, उनकी यह स्टाल मलाड ईस्ट में निर्मला कॉलेज के पास प्यारेलाल पाव भाजी नाम से हैं। इनके इस काम को देखने के बाद हर कोई बस यही बोल रहा है कि इसे ही कहते हैं जज्बा और जुनून, जो मितेश गुप्ता बिना किसी की मदद से अपनी दुकान पर रोजमर्रा का काम कर रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि वीडियो को सोशल साइट पर 16 जुलाई को शेयर किया गया था, जिसे अब तक एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा “दिल छू लेने वाला, बेहद ही प्रेरणात्मक। ये ही है जुनून जो इस शख्स में है। भगवान और ताकतवर बनाए।”‘ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “इसके जज्बे को सलाम।” इसी तरह से लगातार यूजर्स वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।