ऐसा कहा जाता है कि अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। मजबूत हौसले के दम पर आप हर काम को आसानी से पूरा कर सकते हैं। आप हर बाधा को पार कर सकते हैं। अक्सर हम सभी लोगों ने यह देखा है कि आमतौर पर विकलांग लोगों के प्रति इंसान की यही धारणा होती है कि वह जिंदगी में कुछ नहीं कर सकते। आखिर करेंगे भी तो कैसे, क्योंकि किसी की आंखें नहीं होती तो किसी के हाथ और किसी के पैर नहीं होते।
लेकिन ऐसे ही अंगहीन लोगों के अंदर भी कुछ करने के सपने पल रहे होते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी इन कमियों को किनारे रखकर अपने सपनों को साकार करते हैं। कई बार सही सलामत हो कर भी जो लोग नहीं कर पाते उसे कुछ और अक्षम भी बेहतरीन ढंग से कर लेते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक प्रतिभा का वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हे बच्चे के हाथ नहीं हैं, फिर भी इसके बावजूद उसमें ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसे देखने के बाद हर कोई उसके जज्बे और हौसले को सलाम कर रहा है।
बिना हाथों के ही बच्चे ने बना दी जबरदस्त पेंटिंग
सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्कूल ड्रेस में वह बच्चा अपनी क्लास रूम में बैठकर ड्राइंग बनाता नजर आ रहा है। खासियत उसकी ड्राइंग बनाना नहीं बल्कि खासियत उसका जज्बा और हौसला है, जिसने उसे हारने नहीं दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जो बच्चा ड्राइंग बना रहा है वह विकलांग है। कोहनी के नीचे उसके हाथ ही नहीं है फिर भी बाहों से ब्रश पकड़कर उसने कागज पर खूबसूरत पेंटिंग बनाई, जिसे देखने के बाद उसके जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं।
कई बार सब कुछ बेहतर होते हुए भी लोग अपनी परेशानियों का रोना रोते रहते हैं लेकिन यह बच्चा सारी परेशानियों से ऊपर अपनी मेहनत को रखकर आगे बढ़ने की कोशिश में जी-जान से जुटा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपनी क्लास में एक सीनरी बना रहा है। वहीं आसपास मौजूद बच्चे जो पूरी तरह से ठीक हैं, वह भी ड्राइंग बना रहे होते हैं। लेकिन बिना हाथों के जो कमाल इस बच्चे ने कर दिखाया है, वैसी प्रतिभा किसी और में नहीं दिखी।
यहां देखें वीडियो
हाथों का ना होना भी नन्हे बच्चे के हुनर को निखरने से नहीं रोक सका… pic.twitter.com/pWPSs0RXNC
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) September 7, 2022
आपको बता दें कि इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को अधिकारी ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “हाथों का ना होना भी नन्हे बच्चे के हुनर को निखरने से नहीं रोक सका।” इस वीडियो को 83 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। लोगों ने इस बच्चे की खूब प्रशंसा की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है और तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।