Untold: एक इंजेक्शन ने बदली थी हंसिका मोटवानी की जिंदगी, समय से पहले दिखने लग गई थी जवां
हंसिका मोटवानी आज सिनेमा जगत का एक बड़ा नाम है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर्स के तौर पर की थी और टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और साउथ तक में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. आज यह कामयाबी के शिखर को चूम रही है. हंसिका ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर कई टीवी सीरियल में काम किया है और लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है आज हंसिका मोटवानी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर छोटे पर्दे पर आए सीरियल ”शाका लाका बूम बूम” से की थी. इन्होंने टीवी के बाद छोटी उम्र से ही मूवीज में काम करना शुरू कर दिया था.
अगर हंसिका मोटवानी के जन्म की बात करें. हंसिका मोटवानी का जन्म 1991 में मुंबई के एक बिजनेसमैन प्रदीप मोटावानी के घर में हुआ. जहां इनके पिता के बिजनेसमैन है. वही इनकी माता मोना मोटवानी त्वचा विशेषज्ञ के रूप में काम करती है. हंसिका और उनका परिवार बौद्ध धर्म से ताल्लुक रखते हैं. हंसिका ने अपनी पढ़ाई मुंबई के एक स्कूल पोदार इंटरनेशनल से पूरी की है. हंसिका मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती है और काफी से फेमस है. कई टीवी सीरियल्स में बतौर चाइल्ड एक्टर्स काम करने के बाद इन्होंने सन 2003 में रितिक रोशन की फिल्म ”कोई मिल गया” मैं बतौर चाइल्ड एक्टर्स काम किया था. इसके बाद साल 2007 में हंसिका ने हिमेश रेशमिया की मूवी ”आपका सुरूर” में लीड रोल निभाया था. और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर खूब हिट हुई थी. इसी साल उन्होंने साउथ की मूवी ”देसमुदुरु” मूवी में काम किया. इस मूवी के लिए उन्होंने फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था. इस मूवी के बाद हंसिका की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी.
हंसिका मलयाली फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. एक समय में खबरें थीं की हंसिका ने हार्मोन चेंज का इंजेक्शन लगाया था. क्योंकि जब साल 2003 में फिल्म ‘कोई मिल गया’ रिलीज हुई थी तब वह एक नन्ही कलाकार थी और फिर अचानक हंसिका गायब हो गई और फिर वह साल 2007 में ‘आपका सुरूर’ फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई दी. जिसे देख हर कोई हैरान था क्योंकि लोगों की नज़रों में वह अचानक बड़ी हो गई थी. कहा जाता है हंसिका की मां एक त्वचा विशेषज्ञ हैं और हंसिका के अचानक बड़े दिखने का राज उनका हार्मोनल इंजेक्शन लेना है. जब हंसिका अचानक बड़ी नजर आईं तो कई खबरें आई थीं कि जल्दी बड़ा होने के लिए हंसिका ने इस तरह के इंजेक्शन का इस्तेमाल किया था, हालांकि इस बारे में हंसिका का कोई बयान नहीं आया था.
कुछ समय पहले एक वीडियो को लेकर हंसिका मोटवानी का नाम सामने आया था लेकिन हंसिका ने इसका खंडन किया. बाद में इसे गलत पहचान का मामला बताया गया था. जानकारी के लिए बता दें. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ हंसिका एक समाज सेविका भी है. इस बात का प्रमाण यह है कि उन्होंने एक वक्त 30 ऐसी महिलाओं के इलाज का खर्चा उठाया था जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर थी. और बता दे अंशिका अभी तक 50 से ज्यादा फिल्में और कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है.