इस दिन है हनुमान जयंती, जानिए पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व
कलयुग में महाबली हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जो अपने भक्तों की पुकार सबसे शीघ्र सुनते हैं। अगर कोई व्यक्ति हनुमान जी को सच्चे मन से याद करता है तो वह उसकी सहायता के लिए जरूर आते हैं। महाबली हनुमान जी संकट मोचन हैं और यह अपने भक्तों के सभी संकट दूर करते हैं। भगवान शिव जी के 11वें अवतार माने जाने वाले महाबली हनुमान जी को भक्त प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं तो उस व्यक्ति के जीवन की तमाम परेशानियां दूर होती हैं। इतना ही नहीं बल्कि जीवन में आने वाली बाधाएं भी दूर हो जाती हैं। अगर आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इसके लिए हनुमान बाहुक, बजरंग बाण, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ, रामचरित मानस का अखंड पाठ जरूर करना चाहिए। इससे हनुमान जी की कृपा शीघ्र प्राप्त होगी।
जानिए कब है हनुमान जयंती
साल 2021 में हनुमान जयंती 27 अप्रैल 2021 को मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार देखा जाए तो हनुमान जयंती हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के अतिरिक्त कई स्थानों पर हनुमान जयंती कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भी मनाई जाती है।
हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – 26 अप्रैल 2021 की दोपहर 12:44 से
पूर्णिमा तिथि का समापन – 27 अप्रैल 2021 की रात्रि 9:01 पर
जानिए पूजा विधि
- महाबली हनुमान जी की पूजा के दौरान आप चोला अर्पित करें और सुगंधित तेल और सिंदूर चढ़ाने का विधान भी है।
- अगर आप अपने जीवन की सारी परेशानियों से छुटकारा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप महाबली हनुमान जी की पूजा के दौरान मंत्र “ऊँ हनुमते नम:। या अष्टादश मंत्र ‘ॐ भगवते आन्जनेयाय महाबलाय स्वाहा।” का जाप कीजिए, इससे दैहिक, दैविक और भौतिक तापों से छुटकारा प्राप्त होता है।
- महाबली हनुमान जी को शीघ्र प्रसन्न करना चाहते हैं तो इसके लिए इनकी पूजा के दौरान आप रामचरित मानस का अखंड पाठ, सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान बाहुक आदि का पाठक जरूर कीजिए। इससे हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और जीवन की परेशानियों का समाधान भगवान करेंगे।
जानिया हनुमान जी की पूजा-आराधना से क्या मिलते हैं लाभ
शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि महाबली हनुमान जी पृथ्वी पर अजर-अमर देवता हैं। इन्हें चिरंजीवी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। कलयुग में भी यह पृथ्वी पर वास करते हैं। अगर हनुमान जी की रोजाना नियमित रूप से पूजा-आराधना की जाए तो इससे भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि जैसे ग्रह अशुभ प्रभाव डाल रहे हैं तो ऐसी स्थिति में महाबली हनुमान जी की विधि-विधान पूर्वक पूजा करना लाभदायक माना गया है। इससे शनिदेव से जुड़ी हुई सभी समस्याएं दूर होती हैं। महाबली हनुमान जी की जो व्यक्ति आराधना करता है उसके जीवन की नकारात्मकता खत्म हो जाती है। इतना ही नहीं बल्कि भूत प्रेत बाधा, मरण आदि पूर्णत: से छुटकारा प्राप्त होता है।