T-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। भारत ने 160 का टारगेट 20 ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। आपको बता दें कि इस मैच में 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने 113 रन की साझेदारी कर मैच में भारतीय टीम की वापसी कराई।
हालांकि, आखरी ओवर में हार्दिक पांड्या अहम मौके पर ही आउट हो गए थे परंतु विराट कोहली भारत को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। मैच जीतने के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बहुत ज्यादा भावुक हो गए और पिता को याद कर फूट-फूटकर रोने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
हार्दिक पांड्या ने पिता के लिए कही ये बात
भारत की इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या बहुत ही ज्यादा भावुक हो गए। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा “मैं केवल अपने पिताजी के बारे में सोच रहा था। मैं अपने पिता के लिए नहीं रोया था। मैं अपने बेटे को प्यार करता हूं, लेकिन मैं जानता हूं क्या मैं वह कर पाऊंगा जो मेरे पिताजी ने मेरे लिए किया था। वह अपने साढ़े छह साल के बच्चे का सपना पूरा करने के लिए दूसरे शहर आ गए थे। उन्हें नहीं पता था कि जहां आज मैं हूं वहां पहुंच पाऊंगा। इसलिए यह पारी उनके लिए है।”
Hardik dedicated this inning to his father…moments u love to see ❤️
You are a champion my bro @hardikpandya7 !!#nardik #INDvsPAK2022 #Worlds2022 pic.twitter.com/dqhSFNFM0m
— abhijit giri (@abhijitgiri32) October 23, 2022
हार्दिक पांड्या ने आगे यह कहा कि “मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा। यदि उन्होंने मुझे मौका नहीं दिया होता तो मैं आज यहां खड़ा नहीं होता। उन्होंने बहुत बलिदान दिए। वह अपने बच्चों की खातिर दूसरे शहर में बस गए। मैं तब छह साल का था और और वह दूसरे शहर में बस गए और वहीं उन्होंने व्यवसाय किया। यह बहुत बड़ी बात है।”
पिछले साल हुआ था हार्दिक के पिता का निधन
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के पिताजी का नाम हिमांशु पांड्या है। हिमांशु पांड्या का निधन 16 जनवरी 2021 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ था। हार्दिक पांड्या अपने पिता के काफी करीब थे और अक्सर वह अपने पिता को याद करके भावुक हो जाते हैं। पिता के निधन के अगले दिन ही हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट साझा किया था। हार्दिक पांड्या ने अपनी इस पोस्ट में काफी सारी बातें लिखी थी। हार्दिक पांड्या ने अपनी इस पोस्ट के जरिए से सबको यह जताया था कि आज जो भी कुछ वह हैं, उसकी मुख्य वजह उनके पिता हैं।
हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही दिखाया दम
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले गेंद के साथ कमाल किया। अपने 4 ओवर में 30 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए। भारतीय जीत के नायक विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद 82 रन की पारी खेली। लेकिन वह हार्दिक पांड्या थे, जिन्होंने उनका पूरा साथ दिया। हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाए और कोहली के साथ शतकीय साझेदारी निभाई।