बधाई हो! “लव स्टोरी 2050” फेम एक्टर हरमन बावेजा बने पापा, पत्नी साशा ने दिया बेटे को जन्म
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सितारे रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर के शुरुआत में काफी सुर्खियां बटोरी थी परंतु देखते ही देखते वह सितारे फिल्म इंडस्ट्री के गुमनाम सितारों के लिस्ट में शुमार हो गए। उन्ही सितारों में से एक अभिनेता हरमन बावेजा हैं। हरमन बवेजा को एक हैंडसम एक्टर के रूप में पहचाना जाता है, जो दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। फिल्म “लव स्टोरी 2050” में अपने उम्दा अभिनय से लोकप्रियता हासिल करने वाले हरमन बावेजा के घर में खुशियों ने दस्तक दी है।
जी हां, अब अभिनेता ने पैरंटहुड क्लब में एंट्री कर ली है क्योंकि उनकी पत्नी साशा रामचंदानी ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। हरमन बावेजा और साशा के माता-पिता बनने की जानकारी एक इंस्टाग्राम पेज के द्वारा दी गई है और यह बताया गया है कि एक्टर की पत्नी ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। हालांकि, प्यारे कपल द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पापा बनने हरमन बावेजा
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इसी साल जुलाई के महीने में हरमन बावेजा ने पत्नी साशा की प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी। तब साशा 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं और बच्चे के दिसंबर में आने की उम्मीद बताई गई थी। फिलहाल, कपल ने घर में आए नन्हे मेहमान की खुशखबरी दे दी है। बावेजा परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ है। हालांकि, कपल की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। वहीं फैंस से लेकर स्टार्स तक, कपल को नन्हे मेहमान का स्वागत करने के लिए बधाइयां दे रहे हैं।
एक साल के अंदर कपल ने दी खुशखबरी
आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी ने चंडीगढ़ में सगाई की थी। एक तरफ हरमन बावेजा जहां एक्टर रहे हैं, वहीं साशा पेशे से एक पोषण हेल्थ कोच हैं। वह बैलेंस्ड सेल्फ नाम से एक इंस्टाग्राम पेज भी चलाती हैं, जो एक हेल्थ एंड वेलनेस पेज है। हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी ने कोलकाता में एक निजी समारोह में शादी की थी। कपल की शादी सिख रीति से 21 मार्च 2021 को हुई थी। एक साल के अंदर ही कपल ने अपने फैंस को यह गुड न्यूज़ दे दी है
हरमन बावेजा का एक्टिंग करियर
अगर हम हरमन बावेजा के अभिनय करियर की बात करें, तो हरमन बावेजा ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म “लव स्टोरी 2050” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म 2008 में आई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद हरमन बावेजा ने प्रियंका चोपड़ा के साथ विक्ट्री, ढिश्कियाओं और आशुतोष गोवारिकर की “व्हाट्स योर राशी” जैसी फिल्मों में काम किया परंतु उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हो पाई।
आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के हमशक्ल के रूप में हरमन बावेजा को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी। हरमन बावेजा ने किन्ही कारणों से ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया और 2016 में अभिनय से पूरी तरह से दूर हो गए। तब से वह अपने प्रोडक्शन हाउस “बावेजा स्टूडियोज” के लिए निर्माता की भूमिका निभा रहे हैं।