Site icon NamanBharat

न्यूयॉर्क में मिला हरनाज़ कौर संधू को ये शानदार अपार्टमेंट, अब मिस USA बनेंगी इनकी रूममेट

मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करने वाली हरनाज संधू इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरे हुए नजर आ रही हैं. आए दिन हरनाज संधू की कोई ना कोई तस्वीर और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. महज 21 साल की उम्र 21 साल बाद एक बार फिर से भारत को गर्व महसूस करने का मौका दिया. मिस यूनिवर्स का अवार्ड हासिल करने के बाद चारों तरफ हरनाज के नाम के चर्चे हो रहे हैं. इन दिनों हरनाज के नाम के चर्चे चारों तरफ फैले हुए हैं.

जानकारी के लिए बता दे मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली मॉडल को पूरे एक साल तक मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में रहें देने का साथ और भी कई सारी फैसिलिटी दी जाती है. जानकारी के लिए बता दें हरनाथ संधू 4 जनवरी को अपना सामान लेकर मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में रखने जा चुकी है. लेकिन करोना गाइडलाइंस के चलते उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इन सबके बीच सबसे खास बात यह है कि इस अपार्टमेंट में हरनाज संधू को अकेले अपनी जिंदगी व्यतीत नहीं करनी पड़ेगी. उन्हें यहां अपार्टमेंट मिस यूएस के साथ शेयर करना होगा.

मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट का मेकओवर किया गया है. जानकारी के लिए बता दी हरनाथ संधू से पहले यहां 2020 में मिस यूनिवर्स बन चुकी मेक्सिको की एंड्रियामिस यूएसए अस्या ब्रैंच रह चुकी है. इस अपार्टमेंट में मिलने वाली ग्रॉसरी से लेकर कपड़ों तक मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करने वाली हरनाज संधू के लिए बिल्कुल फ्री है. जानकारी के लिए बता दें मिस यूनिवर्स ने अपने इस अपार्टमेंट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जो कि इन दिनों काफी ज्यादा वायरल होती हुई नजर आ रही है.

हरनाज कहती है- ‘पहले मैं भारत से दोहा पहुंची दोहा से न्यूयॉर्क का 14 घंटे का सफर था. मैं उस वक्त काफी ज्यादा एक्साइटेड थी. मुझे नींद आ रही थी ना थकान महसूस हो रही थी. मेरा चेहरा देखिए मुझे देखे यहां तक कि हरनाज ने इस जर्नी के दौरान अपना बैग भी खो दिय.’. इस पर हरनाज कहती है कि मैं पहली बार यूरोप आई और मैंने पहली बार में ही अपना बैग खो दिया. पर मैं फिर भी ठीक हूं मैं पैनिक नहीं हुई. इसके बाद हरनाज ने अपने घर के बाहर बर्फ की सीनरी का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया.

बता दे एंड्रिया ने मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट की नई उत्तराधिकारी हरनाज के लिए एक लेटर लिखा उन्होंने लेटर में लिखा,नई मिस यूनिवर्स के लिए सिस्टरहुड और नए घर में हरनाज का स्वागत किया इंडियन इस लेटर में लिखा कि मुझे अपार्टमेंट में अपना पहला दिन याद है मैं नए शहर नहीं अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए काफी ज्यादा खुश थी. मुझे पता है कि अपने परिजनों से दूर रहना काफी ज्यादा मुश्किल है लेकिन याद रखें आप यहां पर अकेले नहीं हो. मिस यूनिवर्स संगठन आपको एक काफी ज्यादा अद्भुत सप्पोर्ट सिस्टम देगा. और मैं भी हमेशा आपके साथ हूं अगर आपको कभी भी किसी से बात करने की जरूरत महसूस हो. या फिर किसी दोस्त का साथ चाहिए हो तो मैं हूं एंड्रिया…’

 

Exit mobile version