हरियाणा में मिला 7000 साल पुराना शहर, यहां छिपी है बरसों पुरानी सोने की खदान
कभी-कभी खुदाई करते हुए हमारे सामने कुछ पुरानी सभ्यता से जुड़ी हुई ऐसी चीजें आ जाती है जिनको देखने के बाद काफी हैरानी होती है. ऐसी ही कुछ चीजें अब हरियाणा के सामने आ रही है जहां पर अचानक से 7 हजार साल पुराना शहर मिला है. लेकिन यहां सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि शहर मिलने के साथ-साथ यहां पर एक सोना बनाने वाली फैक्ट्री मिलने के भी प्रमाण है. यह सब देखने के बाद वहां के लोग काफी ज्यादा हैरान है उनकी हैरानी का इस समय कोई ठिकाना नहीं है.
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि हरियाणा में मिलने वाले इस पुराने शहर में पुराने मकानों के ढांचे के साथ-साथ रसोई के कुछ पुराने सामान के भी प्रमाण मिल रहे हैं. भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा जब इस पुराने शहर को खोजा गया तो वह तब हैरान रह गया जब उन्हें सोने की फैक्ट्री के बारे में जानकारी हुई. इतना ही नहीं भारतीय पुरातत्व विभाग को खुदाई के दौरान सोने और तांबे के कुछ गहने भी मिले. इससे यह बात साफ तौर पर साबित होती है कि करीब 7000 पुराने इस शहर में बड़े पैमाने पर व्यापार और कारोबार किया जाता होगा. सोने की फैक्ट्री मिलने से तो यह बात और भी साफ हो रही है.
बताते चलें कि 7000 साल पुराना यह शहर हरियाणा के हिसार के गांव राखीगढ़ी में मिला है. गांव राखीगढ़ी में मिलने वाले इस शहर की कई और सच्चाई सामने आ रही है जो कि काफी हैरान कर देने वाली है. पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई करने के बाद इस पुराने शहर में 38 लोगों के कंकाल भी मिले हैं. इनमें से दो कंकाल तो औरतों के है जिनके पास से चूड़ियां, तांबे जड़ित शीशे और कुछ बर्तन प्राप्त हुए हैं. इनमें से एक कंकाल का जब डीएनए परीक्षण करवाया गया तो यह बात साबित हो गई कि यह लोग भारत के ही रहने वाले हैं. पूरातत्व विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्हें इस शहर में हड़प्पा काल की एक सोने की फैक्ट्री भी मिली है. उनका कहना है कि यह फैक्ट्री लगभग 5000 साल पुरानी है.
पुरातत्व विभाग का कहना है कि मिले प्रमाणों के आधार पर उन्होंने गांव राखीगढ़ी में लगभग साल पहले खुदाई करनी शुरू की थी. जैसे जैसे जैसे उन्होंने खुदाई जारी रखी वैसे वैसे ही उन्हें इस 7000 साल पुराने शहर के कई सारे प्रमाण मिलते गए. इनमें से उन्हें अब सोने की फैक्ट्री के बारे में भी जानकारी हुई और इसके अलावा भी उन्हें कई महत्वपूर्ण सामान बरामद हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस खुदाई के दौरान उन्होंने जिस सोने की फैक्ट्री के बारे में पता लगाया है उस फैक्ट्री में सोने की मात्रा काफी कम है.
लेकिन इस फैक्ट्री में उनको कुछ पुराने दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. इन दस्तावेजों पर हड़प्पा कालीन में इस्तेमाल किए जाने वाली लिपि लिखी हुई है. फिलहाल इस लिपि को पढ़ने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इसको पढ़ने में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि जल्द से जल्द इस भाषा को पढ़ लिया जाएगा. जिसके बाद कई और रहस्यमय चीजों से पर्दा उठ सकता है. पुरातत्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस जगह को अभी खुला रखा जाएगा और खुदाई जारी रखी जाएगी वहीं अगर खुदाई में जो भी सम्मान मिलता है उसको म्यूजियम में रख दिया जाएगा.