प्रेमी की शादी की खबर सुनकर बंगाल से बिहार पहुंच गई प्रेमिका, उसके बाद हुआ पूरा फिल्मी ड्रामा
कोरोना वायरस महामारी के बीच कई लोग विवाह के बंधन में बंध गए हैं। आप लोगों ने भी बहुत सी शादियों के बारे में सुना होगा। आए दिन कोरोना काल में कोई ना कोई एक ऐसी अनोखी शादी की खबरें सुनने को मिल रही हैं, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। इसी बीच बिहार के दरभंगा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुनने के बाद आप यही कहेंगे कि यह किसी हिंदी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि प्रेमी की शादी की खबर सुनने के बाद प्रेमिका दूसरे राज्य से उसकी शादी रुकवाने के लिए पहुंच गई। जब प्रेमिका अपने प्रेमी के मंडप पर पहुंची तो वहां पर फिल्मी ड्रामा शुरु हो गया।
हम आपको जिस प्रेम कहानी के बारे में जानकारी दे रहे हैं, यह प्रेम कहानी दो राज्यों से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि यह मामला मीनागाछी जिले थाना क्षेत्र के बाजीतपुर के ओपी के माउंबेहट का है। जहां पर बंगाल से प्रेमिका अपने प्रेमी की बारात निकलने से ठीक पहले पहुंच गई और वहां पर पहुंच कर उसने शादी रुकवाने की कोशिश की। प्रेमिका ने वहां पर मौजूद सभी लोगों के सामने अपने रिश्ते की सच्चाई के बारे में बताया।
कोलकाता में एक साथ करते थे काम
आपको बता दें कि दरभंगा के उक्त गांव का निवासी बासुकीनाथ और काजल दोनों कोलकाता में एक साथ काम करते थे। वहीं पर इन दोनों की मुलाकात हुई थी। इनकी मुलाकात बातचीत में बदली और धीरे-धीरे यह दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। ये दोनों करीब 3 साल तक एक-दूसरे के साथ रहे थे। 3 साल साथ रहने के पश्चात बासुकीनाथ वापस अपने गांव आ गया।
परिजनों ने युवक की तय कर दी शादी
जब युवक अपने घर आया तब उसके परिजनों ने उसकी शादी गांव की ही एक लड़की से तय कर दी थी। शादी की सारी बातचीत पूरी हो गई और बासुकीनाथ की शादी पक्की कर दी गई। बाद में सभी शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। परंतु मंगलवार को जैसे ही बासुकीनाथ की बारात निकलने लगी, तब काजल कोलकाता से उसके गांव पहुंच गई और काजल ने बारात को रुकवा दी।
काजल ने बारात में मौजूद सभी लोगों के सामने अपनी और युवक की पूरी प्रेम कहानी सुनाई। साथ ही काजल ने युवक से विवाह की गुहार भी लगाई थी परंतु युवक के परिजनों ने साफ इंकार कर दिया था।
प्रेमिका पहुंची पुलिस थाने
प्रेमिका ने अपने प्रेमी के परिजनों को समझाने की बहुत कोशिश की परंतु उसकी सारी कोशिश नाकाम साबित रही। उसके बाद काजल बाजीतपुर पुलिस थाने में पहुंची और वहां पर सहायता की गुहार लगाई। पुलिस के द्वारा काजल की शिकायत को दर्ज की गई और उसके आधार पर पुलिस युवक की शादी में पहुंचीं और कार्यवाही की। पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार किया और शादी को रुकवा दिया। जब लड़की पक्ष वालों को पूरे मामले की खबर हुई तो उन्होंने अपनी बेटी के साथ युवक की शादी का रिश्ता तोड़ दिया।
प्रेमी और प्रेमिका की शादी करवाई
पुलिस वालों ने मामला सुलझाने के लिए प्रेमिका और प्रेमी दोनों के परिवार वालों से बातचीत की और दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस ने समझौता पत्र लिया। इसके बाद दोनों प्रेमी और प्रेमिका का विवाह परिवार सहित समाज के लोगों की मौजूदगी में दरभंगा के श्यामा माई मंदिर में करवा दी गई।