Site icon NamanBharat

कर्जे में डूबी है सुपरस्टार धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी, जानिए इनकी कुल संपत्ति

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी की ख़ूबसूरती किसी से छिपी नहीं है. आज भले ही वह फिल्मों में कम नजर आती हैं लेकिन आज भी उन्हें छोले की ‘बसंती’ के रूप में याद किया जाता है. इन दिनों हेमा मालिनी बीजेपी की सांसद बन चुकी हैं. वह एकमात्र ऐसी सांसद बन कर सामने आई है जिनकी संपत्ति 5 सालों के दौरान कईं गुना बढ़ चुकी है. हाल ही में हेमा मालिनी ने अपनी कुल संपत्ति की घोषणा की थी. बता दें कि वह करीब 249 करोड़ रूपये की मालकिन है जबकि उनके पति धर्मेंद्र के पास फ़िलहाल 135 करोड़ रूपये की जायदाद है. एक के बाद एक बड़ी फिल्मों में काम करके नाम कमाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी असल में क़र्ज़ में डूबी हुई है, आपको पढ़ने में थोडा अटपटा जरुर लग रहा होगा लेकिन आईये जानते हैं इस पूरे मामले की सच्चाई आखिर क्या है.

हेमा मालिनी के सिर है करोड़ों रुपयों का कर्ज़ा

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हेमा मालिनी की कुल संपत्ति लगभग 178 करोड़ रूपये बताई गई थी. ऐसे में केवल 5 साल के भीतर ही इन पति पत्नी ने मिल कर 71 करोड़ रूपये की प्रॉपर्टी में इजाफा किया है. 71 वर्षीय हेमा मालिनी ने बीते साल चुनावों के लिए जो एफिडेविट फाइल किया था, उसके मुताबिक उनके पास फ़िलहाल 5.61 लाख रूपये का कैश है जबकि पति धर्मेंद्र के पास 32 हजार 500 रूपये ही हैं. जबकि इनके बैंक खाते में लगभग डेढ़ करोड़ रूपये है साथ ही इनके पास 7 करोड़ रूपये के कंपनियों के शेयर हैं. वहीँ हेमा के सिर पर 8 करोड़ का कर्ज़ा है. हालाँकि उनके पास 11 लाख 95 हजार और 700 रूपये की कुल जायदाद है ऐसे में उनपर 6 करोड़ और पति पर 7 करोड़ रूपये का कर्जा सोचने वाली बात है.

साल 2019 में हुए चुनावों में फाइल किए गएएफिडेविट में हेमा की प्रॉपर्टी के इलावा 1 करोड़ 1 लाख 7 हजार 962 रूपये की कारें बताई गई थीं. गहनों की बात की जाए तो इस मामले में भी वह किसी से पीछे नहीं है. उनके पास एफिडेविट में दर्ज़ आंकड़ों के अनुसार 271 करोड़ रूपये के गहने हैं. वह मुंबई के पार्ले विला में रहती हैं. उन्होंने अपना सोर्स को इनकम, किराया, ब्याज सब कुछ एफिडेविट में बताया है. रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2012 में हेमा मालिनी को पदयपत सिंहानिया विवि, उदयपुर से पीएचडी की उपाधि हासिल हुई थी.

बेहतरीन अभिनेत्री हैं हेमा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि उम्र के इस पढाव में पहुँच कर भी हेमा की ख़ूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. उन्होंने क्रांति, बागबान, नसीब, अलीबाबा और 40 चोर, अँधा कानून, महबूबा, वीर ज़ारा, सत्ते पे सत्ता, जमाई राजा, राज तिलक, दर्द आदि जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करके अपना अलग मुकाम हासिल किया है. आज के समय में भी उनकी फैन फॉलोविंग में कोई कमी नहीं है. उनकी दो बेटियां ईशा और आहाना देओल हैं जोकि माँ की तरह ही ख़ूबसूरती में सबसे आगे हैं.

 

Exit mobile version