आज तक अपनी इस एक फिल्म के लिए मिले पैसों को खर्च नही किया है हेमा मालिनी ने ,जिसके पीछे वजह है बेहद खास
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी को हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे खुबसूरत और सफल अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है और हेमा मालिनी ने अपने एक्टिंग करियर में काफी सारी सुपरहिट और एतिहासिक मूवीज में काम किया है और इंडस्ट्री में पर लम्बे तक राज की है |वही 72 साल की हो चुकी हेमा मालिनी की खूबसूरती आज भी बरकरार है और फिटनेस के मामले में तो हेमा यंग एक्ट्रेस को भी कड़ी टक्कर देती है |हेमा मालिनी अपनी फिल्मो के ही तरह अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रही है और इनके रील और रियल लाइफ से जुड़े काफी सरे किस्से मौजूद है और आज के इस पोस्ट में हम आपको हेमा मालिनी से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे है जिसके बारे में बेहद ही कम लोगो को पता है तो आइये जानते है उस किस्से के बारे में
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का फ़िल्मी करियर बेहद ही शानदार रहा है और हेमा मालिनी ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक मूवीज में काम किया है और इनकी ज्यादातर फिल्मे करोड़ों का कारोबार करती है और अपनी हर फिल्म के लिए हेमा मालिनी काफी तगड़ी फीस भी चार्ज करती है पर आपको शायद ही ये पता हो की हेमा मालिनी ने अपनी एक फिल्म के लिए मिली फीस को आजतक संभाल कर रखा है और इसकी वजह सीधे हेमा के कृष्ण प्रेम से जुड़ा हुआ है और आज हम आपको हेमा मालिनी के इसी राज के बारे में अपोक बताने वाले है तो आइये जानते है |
दरअसल ये जो किस्सा हम आपको बताने जा रहे है वो साल 1979 का है जब हेमा मालिनी का करियर सातवें आसमान पर था और उस समय हेमा मालिनी लाल पत्थर, सीता और गीता, शोले, त्रिशूल, राजा जानी और चरस जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों कर चुकी थी और ऐसे में हेमा मालिनी को अपनी फिल्म में लेने के लिए हर फिल्म मेकर्स काफी ज्यादा बेताब रहते थे और उन्हें अपनी फिल्मो में साइन करने के लिए उन्ही मुंह मांगी रकम देने को भी तैयार रहते थे |
वही बाकि फिल्म मेकर्स के ही तरह कुछ ऐसी ही चाहत फिल्म प्रोड्यूसर प्रेमजी की भी थी और प्रेमजी बॉलीवुड के बेहद ही पोपुलर प्रोडूसर रहे है और इनकी ये चाहत थी की उनकी एक फिल्म में हेमा मालिनी काम करें और अपनी यही ख्वाहिश लेकर प्रेमजी हेमा मालिनी के घर गये और उन्हें अपनी फिल्म की कहानी बताये और तब हेमा ने बहाना बनाकर फिल्म करने से इंकार कर दिया और उनसे कहा की अगर वो कृष्ण दीवानी ‘मीरा’ पर कोई फिल्म बनाते है तब वो उनके फिल्म में जरुर काम करेंगी |
हेमा मालिनी का कृष्ण प्रेम तो जगजाहिर है और इस वजह से प्रेम जी ये समझ गये थे की अगर वो कृष्ण दीवानी मीरा पर फिल्म बनायेंगे तब हेमा उन्हें कभी इंकार नहीं करेंगी और उन्होंने ऐसा ही किया और हेमा के पास फिल्म ‘मीरा’ की स्क्रिप्ट लेकर पहुँच गये और फिल्म की कहानी पढने के बाद हेमा ने तुरंत उन्हें हां कर दिया|
और वही प्रेम जी के पास इस फिल्म को बनाने के लिए ज्यादा बजट भी नहीं था और जब हेमा को ये बात पता चली तब हेमा ने नुहे बुलाकर कहा की स फिल्म के लिए ओव कोई भी फीस चार्ज नहीं करेंगी बल्कि आप भी ख़ुशी से दे देंगे वो रख लेंगी |
वही हेमा के इस फैसले के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और प्रेम जी रोजाना हेमा मालिनी को प्रति दिन के हिसाब से कुछ पैसे दिया करते थे और हेमा उन पैसों के लिफाफों को भगवान कृष्ण का आशीर्वाद समझ अपने पास रख लेती थी और आज तक हेमा ने उन लिफाफों को संभाल कर रखा है और उन पैसों को वो आज तक खर्च भी नहीं की है |बता दे हेमा मालिनी और विनोद खन्ना की इस फिल्म की काफी सराहना हुई थी और लोगो को फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई थी |