जब शाहरुख खान ने कहा था कि- आज जो भी हूं हेमा मालिनी की वजह से हूं, वो जान भी मांगेगी तो दे दूंगा

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान फिल्मी दुनिया में राज करते हैं। अपने करियर में शाहरुख खान ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख को बॉलीवुड में किसने इंट्रोड्यूस किया था? बेहद कम लोग जानते हैं कि शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाने के पीछे बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का हाथ है। जी हां, वो हेमा मालिनी ही थी जो शाहरुख खान को फिल्मों में लेकर आई थी। चलिए जानते हैं कि कैसे शाहरुख खान ने फिल्मों में कदम रखा था।

पहले सीरियल्स में काम करते थे शाहरुख खान

आप शायद जानते होंगे कि शाहरुख बड़े पर्दे पर आने से पहले छोटे पर्दे पर काम करते थे। उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में सर्कस और फौजी जैसे सीरियल्स में काम किया था। हेमा मालिनी उन दिनों एक्टिंग के साथ साथ डायरेक्शन और प्रोडक्शन भी करती थी।

जब हेमा की शाहरुख को फिल्म ऑफर-

हेमा की नज़र इन सीरियल्स के जरिए ही शाहरुख पर पड़ी और उन्होंने फैसला किया कि इस लड़के को अपनी मूवी का हीरो बनाया जाए। फिर क्या था, हेमा मालिनी की कजिन ने शाहरुख खान को फोन किया। शाहरुख खान उन दिनों दिल्ली में थे। जब फोन पर उनसे कहा गया कि हेमा मालिनी जी की तरफ से आपसे बात की जा रही है और वे आपसे मिलना चाहती हैं। शाहरुख को लगा कि कोई उनसे मज़ाक कर रहा है। लेकिन जब शाहरुख खान मुंबई पहुंचे और हेमा मालिनी की घर गए तो हेमा ने शाहरुख खान को धर्मेंद्र से मिलवाया।

जैसे ही शाहरुख खान उनके घर गए तो हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से कहा कि…’और ये हैं मेरी नई मूवी के हीरो..’ धर्मेंद्र ने कहा कि हां-हां अच्छा है, इसे लेलो। तब जाकर शाहरुख को यकीन हुआ कि ये सब हकीकत है, कोई उनसे मज़ाक नहीं कर रहा है।

‘’मैं आज जो हूं, हेमा मालिनी की वजह से हूं’’-

बता दें कि एक बार सिमी ग्रेवाल को दिए गए इंटरव्यू में जब सिमी ने पूछा कि क्या ये सच है कि आप शाहरुख खान को फिल्मों में लाई थी। तब हेमा ने पूरा किस्सा सुनाया था। इसके अलावा, एक अवॉर्ड फंक्शन में खुद शाहरुख भी कह चुके हैं कि मैं आज जो भी हूं हेमा मालिनी की वजह से हूं। उन्होंने कहा कि आज मेरा जिदंगी में जितनी भी खुशियां हैं, अगर मैं खुश हूं, मेरा परिवार खुश है तो वो सब हेमा मालिनी की वजह से है। साथ ही उन्होंने भी बताया कि कैसे उनको पहली फिल्म मिली थी। इस किस्सो को याद करते हुए शाहरुख खान ने हेमा मालिनी से कहा कि आप अगर जान भी मांग लेंगी तो दे सकता हूं।

जानकारी हो कि हेमा उस समय शाहरुख को फिल्म ‘दिल आशना है’ के लिए कास्ट किया था। हेमा मालिनी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दिल आशना है’ साल 1992 में रिलीज हुई थी। इसी साल शाहरुख की डेब्यू फिल्म ‘दीवाना’ भी रिलीज हुई थी। बस फिर तो जैसे शाहरुख का फिल्मों में सफर चलता रहा और आज वो एक सुपरस्टार बन गए हैं।