जब धर्मेंद्र से मिलने नहीं देते थे हेमा मालिनी के पिता, नजर रखने के लिए करते थे ये काम
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जिनकी प्रेम कहानी के चर्चे अक्सर होते रहते हैं। उन्हीं में से एक बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की प्रेम कहानी है, जिसकी चर्चा अक्सर होती रहती है। आपको बता दें कि धर्मेंद्र और खूबसूरत एवं सदाबहार अभिनेत्री हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और प्रसिद्ध जोड़ियों में से एक मानी जाती है। हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। आपको बता दें कि फिल्मों में काम करते-करते यह दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे परंतु जब इन दोनों का प्यार शुरू हुआ और जब इसकी भनक हेमा मालिनी के पिता को लगी तो वह इसके सख्त खिलाफ हो गए थे। हेमा मालिनी के पिता यह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी धर्मेंद्र के करीब जाए।
हेमा मालिनी के पिता यह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी धर्मेंद्र से बात करें। इसी वजह से जब धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों फिल्में करते थे तो हेमा मालिनी के परिवार से कोई ना कोई सेट पर जरूर होता था। इतना ही नहीं बल्कि हेमा मालिनी के पिता भी कई बार खुद सेट पर गए। हेमा मालिनी ने इस बात का खुलासा खुद किया है कि उनके पिता धर्मेंद्र से नहीं मिलने देते थे। पिता ने दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी थी।
आपको बता दें कि हेमा मालिनी ने अपने पति धर्मेंद्र से जुड़ा हुआ एक बेहद रोचक खुलासा किया है। दरअसल, हेमा मालिनी इंडियन आईडल 12 के एक अपकमिंग एपिसोड में बतौर स्पेशल जज में नजर आने वाली हैं। इसी शो के सेट्स पर उन्होंने इस किस्से का खुलासा किया है।
हेमा मालिनी ने इस दिलचस्प किस्से का खुलासा करते हुए बताया कि “मेरी माँ या आंटी अक्सर शूटिंग के दौरान मेरे साथ होते थे। हालांकि एक दिन एक गाने की शूटिंग के दौरान मेरे पिता फिल्म के सेट पर आ गए थे। दरअसल, उन्हें इस बात की चिंता थी कि कहीं मैं धर्मेंद्र जी के साथ अकेले में कुछ वक्त ना बिता लूँ। वह जानते थे कि मैं और धर्मेंद्र जी अच्छे दोस्त हैं।” हेमा मालिनी ने आगे बताया कि “मुझे आज भी याद है, जब हम कार से ट्रेवल किया करते थे तो मेरे पिता बिल्कुल मेरे बाजू में बैठा करते थे ताकि वहां धर्मेंद्र जी ना बैठ सके लेकिन धर्मेंद्र जी भी कम नहीं थे और वह अगली सीट पर बैठ जाया करते थे।”
आपको बता दें कि धर्मेंद्र के बारे में एक किस्सा और मशहूर है। ऐसा बताया जाता है कि धर्मेंद्र हेमा मालिनी के साथ समय व्यतीत करने के लिए बार-बार फिल्मों के सीन के रिटेक करवाया करते थे। बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं जिनमें शोले, सीता और गीता, ड्रीमगर्ल, नया जमाना, रजिया सुल्तान जैसी फिल्में शामिल हैं।
बताते चलें कि धर्मेंद्र ने पहली शादी सिर्फ 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से की थी। प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के चार बच्चे (अजीता, विजेता, बॉबी देओल और सनी देओल) हैं। इसके बाद धर्मेंद्र ने दूसरी शादी साल 1980 में हेमा मालिनी से की थी।