दुनिया में पहले मुर्गी आई था या अंडा? आख़िरकार विज्ञानिकों को मिल ही गया इसका जवाब
बचपन से एक सवाल को लेकर सभी लोग दुविधा में पड़ जाते थे. वह सवाल यह है कि इस दुनिया में पहले मुर्गी आई या अंडा इस सवाल का जवाब किसी के पास भी नहीं होता था. क्योंकि सवाल हमेशा सबको कंफ्यूज कर देता था. लेकिन अब इस सवाल का जवाब मिल चुका है. जी हां, विज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब ढूंढ लिया है कि इस दुनिया में पहले मुर्गी आई या अंडा आया. हालाँकि इससे पहले लोग इस सवाल का जवाब समझ नहीं पाते थे. लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब खोज कर सभी की दुविधा को दूर कर दिया है. इतना ही नहीं दुनिया में पहले मुर्गी आई या अंडा आया विज्ञापनों ने पूरे सबूत के साथ इस सवाल का जवाब दिया है.
जानकारी के लिए बता दे पहले मुर्गी आई या अंडा इस सवाल के जवाब की खोज करने के लिए यूनाइटेड किंगडम के शेफील्ड और वारविक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर काफी लंबे समय से रिसर्च में लगे हुए थे. एक लंबे अरसे तक रिसर्च करने के बाद आखिरकार वैज्ञानिकों ने को को इस बात का जवाब मिल ही गया कि अंडा पहले आया या मुर्गी. उन्होंने जी जान मेहनत करके इस प्रश्न का उत्तर ढूंढ ही लिया और इस पुरुष प्रश्न के उत्तर को सही साबित करने के लिए विज्ञानीको ने कई सारे सबूत भी पेश किए.
वैज्ञानिकों द्वारा की गई इस रिसर्च से यह पता चला है कि इस दुनिया में पहले मुर्गी ने जन्म लिया उसके बाद ही अंडा आया. इसके पीछे का कारण यह है कि अगर मुर्गी नहीं होगी तो अंडे भी पैदा नहीं हो सकते. रिसर्च से यह बात साबित हुई कि अंडा बनाने के लिए उसके ऊपरी खोल में जो ओवोक्लाइडिन नाम का प्रोटीन पाया जाता है वह केवल मुर्गी की गर्भाशय ही मिलता है और इसके बिना अंडे का बनना नामुमकिन है.
इन सबके बीच सबसे बड़ी बात यह है कि यह प्रोटीन सिर्फ और सिर्फ मुर्गे की गर्भाशय में ही पाया जाता है और जब तक इस प्रोटीन का इस्तेमाल अंडे के निर्माण के लिए नहीं किया जाता तब तक अंडा नहीं बन सकता और इसी तरह के कारण वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दुनिया में पहले मुर्गी आई और मुर्गी के बाद ही अंडा आया. इसके पीछे की वजह है कि इस दुनिया में जब मुर्गी आई तभी उसके गर्भाशय से यह प्रोटीन अंडे के निर्माण में इस्तेमाल हुआ. जिसके बाद अंडा इस दुनिया में आया. इस रिसर्च के प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर कॉलिंग फ्रीमैन का कहना है कि काफी समय से यह सवाल मुर्गी आया या अंडा लोगों को काफी ज्यादा परेशान किया हुआ था. लेकिन अब वैज्ञानिकों ने उनकी यह दुविधा दूर करते हुए सबूत के साथ इस बात का जवाब दे दिया है कि इस दुनिया में सबसे पहले मुर्गी आई और उसके बाद अंडा.