एलुमिनियम की कढ़ाई पड़ गई है काली? तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके करें चुटकियों में एकदम साफ़

एक महिला अपनी जिंदगी का 50 परसेंट समय घर के किचन में ही व्यतीत करती है ऐसे में महिला घर के किचन की साफ सफाई का खूब ध्यान रखती है. किचन के बर्तन साफ करने से बहुत सारी महिलाओं को डर लगता है क्योंकि चिकनाई भरे बर्तनों को साफ करने में काफी ज्यादा मेहनत लगती है. खास तौर पर एलुमिनियम के बर्तन जो कि खाना बनाने के बाद काले पड़ जाते हैं उनको साफ करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है. आज हम आपको अपने इस पोस्ट के जरिए कुछ ऐसी टिप्स देने जा रही है जो कि आपके रसोईघर के काले पड़े हुए एलुमिनियम के बर्तनों को चुटकियों में साफ कर देंगे तो चलिए जानते हैं.

ऐसे बनाएं एलुमिनियम की कढ़ाई को नए जैसा

सबसे पहले आपको अपने जिस कढ़ाई को साफ करना है. उसको गैस पर रखें उसमें चार-पांच गिलास पानी डाले. अब उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा के साथ एक चम्मच नमक का डाले और एक नींबू डालकर पानी को तब तक गर्म करते रहे जब तक पानी उबालकर कढ़ाई के कोनों तक ना आ जाए. अब इस पानी के मिश्रण को दूसरे बर्तन में डालने. वर्तन ऐसा होना चाहिए जिसमें आप की कढ़ाई का पीछे वाला हिस्सा पूरा डूब जाए. अब 15 मिनट के लिए अपनी एलुमिनियम की कढ़ाई को इस मिश्रण में भिगो कर रख दे. थोड़े समय के बाद अगर आप कढ़ाई को साफ करेंगे तो पूरी गंदगी साफ हो चुकी होगी.

मिनटों में ऐसे करें जली कढ़ाई को साफ

ज्यादातर कढ़ाई सब्जी बनाते समय जल जाती है और इस जली हुई कढ़ाई को साफ करना काफी ज्यादा मुश्किल भरा काम होता है और कभी-कभी तो यह ठीक से साफ भी नहीं होती. आप भी इस कढ़ाई को काफी आसानी से साफ करना चाहते हैं तो इसमें गर्म पानी के साथ बेकिंग सोडा और नींबू मिलाकर इसको स्क्रब से काफी तेजी से रगड़े. जिसे कि आप की कढ़ाई काफी आसानी से साफ हो जाएगी.

बेकिंग पाउडर का करें इस्तेमाल

बेकिंग सोडा सफाई करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि बेकिंग सोडा आजकल हर घर में बड़ी ही आसानी से उपलब्ध होता है. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके जली हुई कढ़ाई को काफी आसानी से आप लोग साफ कर सकते हैं इसके लिए पहले आप एक बर्तन में गर्म पानी उबाल ले. फिर इस पानी में बेकिंग सोडा और थोड़ा सा नमक डालें. अब इस मिश्रण में कढ़ाई को भिगोकर स्कर्ब की सहायता से साफ कर लें आप की कढ़ाई बिल्कुल साफ हो चुकी होगी.

कास्टिक सोडा

कास्टिक सोडा भी बड़ी ही आसानी से आपके आसपास की दुकानों पर उपलब्ध होता है यह देखने में चीनी की तरह लगता है. इसकी मदद से भी आप चिकने बर्तनों को बड़ी ही आसानी से साफ कर सकते हैं. इस विधि का उपयोग करने के लिए आप सबसे पहले एक बड़े से बर्तन में पानी वाली जोर अब इसमें लगभग एक कटोरी कास्टिक सोडा डालकर इस को अच्छे से मिलाइए. इस मिश्रण में कढ़ाई को भी गोदी जोड़ थोड़े समय बाद आप देखेंगे कि कढ़ाई का कालापन खुद ब खुद निकल कर पानी में आ रहा है.

बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर का करें इस्तेमाल

डिटर्जन और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आप के काले पड़े हुए आने में नियम के बर्तनों को साफ करने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. इस विधि का उपयोग करने के लिए आपको फिर से बड़े से बर्तन में पानी उबालकर बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर को उसमें मिक्स करना होगा और फिर इस मिश्रण में आप अपनी काली पड़ी हुई कढ़ाई को भिगो दीजिए. थोड़ी देर बाद उसको अच्छे से रगड़ कर दो लीजिए देख ले आपकी काली पड़ी हुई कढ़ाई बिल्कुल नए जैसी हो चुकी होगी.