बॉलीवुड में बेहतरीन अभिनेताओं की कोई कमी नहीं रही है. बहुत से सितारे ऐसे भी आए हैं जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लगभग सभी का दिल जीता है और साथ ही एक्टिंग जगत में आप खूब सारा नाम भी कमाया है. बता दें कि बहुत से बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे भी अब बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुके हैं तो वहीं कुछ अभिनेता या अभिनेत्री ऐसी भी हैं जिनके बच्चे फिल्मों से कोसों दूर रहना ही पसंद करते हैं. आज के इस खास पोस्ट में भी हम आपको कुछ पॉपुलर स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं इन फिल्मी सितारों के बच्चे क्या करते हैं और कहां है?
जुगल हंसराज
जुगल हंसराज बॉलीवुड का एक जाना पहचाना नाम रहे हैं उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था और अपनी मासूमियत व शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्में की लगी उन्हें जो पहचान इस फिल्म ने दिलवाई वह आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. हालांकि अब जुगल हंसराज फिल्मों में एक्टिव नहीं है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी दिलचस्प है इनकी शादी के बारे में एक बेटा है जिसका नाम इन्होंने सिदक रखा है. हालांकि सिदक अभी काफी छोटा है लेकिन दिखने में वह बहुत क्यूट लगता है.
जावेद जाफरी
जावेद जाफरी भी बॉलीवुड के नामी-गिरामी चेहरों में से एक हैं जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग करके खूब नाम कमाया है. अधिकतर लोग इन्हें इनके कॉमेडियन अंदाज़ के लिए जानते हैं धमाल, मैं प्रेम की दीवानी हूं, 3इडियट, आदि जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं इतना ही नहीं बल्कि वह राजनीतिक क्षेत्र में भी अपना करियर राज मार चुके हैं. इनकी फैमिली लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती है. उनके तीन बच्चे हैं जिनमें से बेटी का नाम अलाविया और दो बेटे में जालौर अब्बास जाफरी हैं.
देवानंद
देवानंद 80 दशक के बेहतरीन सितारे रहे हैं. उन्होंने गाइड, अमन के रिश्ते, लूटमार आदि जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनके दो बच्चे हैं जिनमें से बेटे का नाम सुनील आनंद है और बेटी का नाम देवीना आनंद है. इनके बेटे सुनील आनंद फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं जबकि बेटी की शादी हो चुकी है और वह अपने पर्सनल लाइफ में काफी खुश है.
दिलीप कुमार
बॉलीवुड के दिग्गज हस्तियों में एक नाम दिलीप कुमार का भी आता है. दिलीप कुमार अब बेशक ही इस दुनिया में नहीं रहे हैं लेकिन उनकी एक्टिंग आज भी सबके दिलों में जिंदा है. उनकी शादी सायरा बानो से हुई थी. वे दीदार, विधाता और इज्जतदार जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. दिलीप कुमार और सायरा बानो कि कोई संतान नहीं है.
मोहनीश बहल
मोहनीश बहल ने कई बेहतरीन हिंदी फिल्मों में काम किया है और हीरो से लेकर विलेन का किरदार निभाया है. इनकी दो खूबसूरत बेटी है जिनमें से एक का नाम पर नूतन बहल है जो की नोटबुक और हेलमेट जैसी शानदार फिल्मों में दिख चुकी हैं वहीं छोटी बेटी का नाम त्रिशा पहल है जो कि फिलहाल लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं.