जब 200 किलो के पहलवान को उठा कर पटका था दारा सिंह ने, राम भक्त बन हुए दुनियाभर में मशहूर

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक दिग्गज हस्तियों ने जन्म लिया है जिनमें से दारा सिंह भी एक रहे हैं. दारा सिंह ने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है वह कुश्ती के दिग्गज प्लेयर रहे हैं. उन्होंने कुश्ती में कई रिकार्ड स्थापित किए हैं इसके बाद वह फिल्मी पर्दे पर भी काफी समय तक छाए रहे. आज के इस खास पोस्ट में हम आपको धारा सिंह से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुना रहे हैं जिनसे शायद ही आप पहले से वाकिफ होंगे. तो सबसे पहले आपको बता दें कि दारा सिंह का जन्म 19 जनवरी 1928 को पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ था हालांकि अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी उनकी यादें सबके जहन में बसी हुई हैं. उन्होंने काफी कम उम्र से ही अपनी अलग पहचान स्थापित कर ली थी वही उनकी दमदार बॉडी के दम पर वह कई फैंस के दिलों में अमर हो चुके हैं. जब दारा सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कहा था तो कई लोगों का दिल टूट गया था.


बता दे कि दारा सिंह का पूरा नाम दारा सिंह रंधावा है जो कि बहुत अच्छी हाइट और अच्छे वेट के मालिक थे इसके अलावा कुश्ती उनकी जान थी और वह हमेशा से ही कुश्ती के शौकीन रहे थे. उन्होंने फिल्मों में खूब नाम कमाया लेकिन कभी कुश्ती का साथ नहीं छोड़ा.

दारा सिंह ने कई अखाड़ों और समारोह में कुश्ती की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और हमेशा जीत कर आते थे. दारा सिंह की कुश्ती से जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर है जब 1947 में उन्होंने सिंगापुर के मलेशियाई चैंपियन तरलोक सिंह को कुश्ती में पछाड़ दिया था. इस जीत के बाद वह भारत के जाने पहचाने पहलवान बन गए थे और उनको खूब प्रसिद्धि भी मिली.

बता दें कि दारा सिंह काफी फिट थे और खुद की खुराक का काफी अच्छे से ख्याल रखते थे. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 55 साल की उम्र तक उन्होंने कुश्ती और पहलवानी का साथ नहीं छोड़ा था. कुछ लोग आज भी उन्हें पहलवान दारा सिंह के नाम से जानते हैं. दारा सिंह ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के प्रसिद्ध कुश्ती पहलवान के तौर पर जाने जाते हैं उन्होंने 1959 में पूर्व विश्व चैंपियन जार्ज गार्डियानका को पछाड़कर भारी जीत हासिल की थी. कॉमनवेल्थ में जॉर्ज को हराकर उन्होंने भारत का नाम रोशन किया था.

इसके अलावा 1968 में भी उन्होंने एक कुश्ती में जीत हासिल की गौरतलब है कि दारा सिंह ने अपनी जिंदगी में 500 से अधिक मुकाबले लड़े और उन्होंने एक भी मैच में हार हासिल नहीं की हालांकि ऐसा कर पाना किसी भी पहलवान के लिए सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनता है. दारा सिंह का एक ऑस्ट्रेलियाई कुश्ती मैच काफी प्रसिद्ध है उन्होंने पहलवान किंग कोंग के साथ मुकाबला किया था जिसको देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी इस कुश्ती में उन्होंने 200 किलो के किंग कोंग को जमीन पर पटक दिया था तब वह केवल 30 साल के थे. उनके इस भारी-भरकम जीत को देखकर वहां मौजूद सभी दर्शकों की आंखें फटी की फटी रह गई थी.

फिल्मी सफर की बात करें तो उनके साथ कोई भी अभिनेत्री काम करने से परहेज करती थी क्योंकि तब हर अभिनेत्री उनकी पहलवान वाली बॉडी देखकर डर जाती थी लेकिन बात अगर मुमताज की करें तो उन्होंने दारा सिंह के साथ कुल 16 फिल्मों में काम किया था. दारा सिंह को ‘रामायण’ सीरियल में हनुमान जी का भक्त कहकर पुकारा जाने लगा था क्योंकि इसमें वह राम के भक्त यानी हनुमान बनकर सामने आए थे. वही 12 जुलाई साल 2012 को 84 वर्षीय धारा सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.