कभी 200 किलोग्राम के थे कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, अब 98 किलो वजन घटा कर दिखते हैं कुछ ऐसे
बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे अपने दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं जो कि आए दिन अपने बेहतरीन रूटीन और लाइफस्टाइल के चलते हैं हमें इंस्पायरर करते रहते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टीवी जगत से लेकर फिल्मी जगत तक ऐसे कई सितारे हैं जो एक समय में 100 किलो से अधिक वजन के मालिक रहे हैं लेकिन अब उन्होंने खुद को वकआउट के जरिए फिट कर लिया है और काफी सारा वज़न भी घटा लिया है. अदनान सामी हो या फिर राम कपूर यह सभी एक्टर्स अपनी बेटियों जलने के कारण हमें इंस्पायरर कर चुके हैं. इसके अलावा आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने भी आखिर का 98 किलो वजन को कम कर लिया है जबकि उनका पहले का वजन 200 किलो था. हाल ही में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कपिल शर्मा शो में शिरकत की थी जहां पर उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी को साल 2017 में ही शुरू कर दिया था हालांकि शुरुआत कठिन रही और उन्हें कई तरह की समस्याओं को झेलना पड़ा था लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. गणेश आचार्य ने बताया कि, ‘ पहले यह काफी मुश्किल लगता था लेकिन मैं अपना वेट कम करने के लिए डेढ़ साल से अधिक से मेहनत कर रहा हूं.’
जानकारी के लिए बताते चले कि कपिल शर्मा शो में पहुंचे गणेश आचार्य ने अपने वेट लॉस जर्नी को फैंस के साथ शेयर किया था. उन्होंने बताया कि उनके ट्रेनर अजय नाइट होते जिनकी देखरेख में उन्होंने खुद को अपडेट कर लिया है. उन्होंने बताया कि वह अपने लक्ष्य के लिए काफी प्रतिबद्ध थे और वजन घटाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. शो के दौरान गणेश ने बताया कि, ‘ वकआउट के लिए पहले 2 महीने मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हुए थे क्योंकि मुझे तैरने का तरीका सीखने में ही 15 दिन लग गए थे ऐसे में मेरी ट्रेन आने मुझे धीरे-धीरे पानी में तुरंत चीज करना सिखा दिया. 75 मिनट तक 11 तरह की एक्सरसाइज करता था ऐसे में डेढ़ साल में मैंने 85 किलो वजन कम कर लिया था. ‘
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश आचार्य सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार तक जीत चुके हैं. कपिल शर्मा शो में पहुंचे गणेश आचार्य ने बताया कि, ‘ मेरे डांस के टैलेंट ने वजन घटाने में मेरी सबसे ज्यादा मदद की है क्योंकि मैं जब भी खुद को हेल्दी फील करता था तो मैं ढेर सारा डांस किया करता था ऐसे में मैं जल्दी थक जाता था. लेकिन अब मैं दुगनी तेजी से एनर्जी से डांस करता हूं. वहीं अब मेरे कपड़े 7XL से घटकर अब L तक आ गए हैं.
कोरियाग्राफर गणेश आचार्य ने कड़ी मेहनत, नियमित एक्सरसाइज और वर्कआउट करके 98 किलो वजन कम कर लिया. आज वह काफी फिट और हेल्दी हैं. वह अपने वर्कआउट रूटीन की फोटो रोजाना इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. अब वह मोटापे से पीड़ित लोगों के लिए फिटनेस आइकॉन बन चुके हैं.गणेश ने बताया, ‘ज्यादा वजन में भी मैं डांस करता था. लेकिन अब मेरी एनर्जी डबल हो गई है.’ गणेश कोरियोग्राफी के अलावा कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
गणेश ने एक मराठी फिल्म भी डायरेक्ट की है गणेश अपने वजन घटाने को लेकर एक वीडियो रिलीज करने का प्लान भी बना रहे हैं.गणेश जल्द ही यू ट्यूब पर एक वीडियो लॉन्च करेंगे.इसमें उनका ट्रांसफॉर्म्ड बॉडी पीरियड दिखाया जाएगा. गणेश के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनको ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म के गाने ‘हवन करेंगे’ की कोरियोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.
गणेश अब तक ‘बॉडीगार्ड’, ‘सिंघम’, ‘ABCD’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘रामलीला’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चश्मे बद्दूर’, ‘दबंग-2’, ‘खिलाड़ी 786’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘ओह माय गॉड’, ‘अग्निपथ’, ‘एक्श्न रीप्ले’, ‘कूली नंबर-1’, ‘मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी’, ‘घरवाली-बाहरवाली’, ‘बदमाश’, ‘जिद्दी’, ‘छोटे सरकार’, ‘सिर्फ तुम’, ‘वास्तव’ जैसी कई फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं.