सर्दियों में ऊनी कपड़ों पर लग रहे हैं रोएं? तो इन टिप्स से पा सकते हैं छुटकारा
जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि साल के अंतिम महीने की शुरुआत हो गई है साथ ही सर्दियां भी शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में लगभग हर घर में गर्म कपड़ों को पहनना शुरू कर दिया गया है. खास तौर पर ऊनी कपड़े पहनने का भारत में पिछले कई सालों से ट्रेंड चल रहा है. यह कपड़े हमें लंबे समय तक कर्म रखने में मददगार साबित होते हैं. हालांकि यह पहनने में जितने भी कंफर्टेबल हो लेकिन इनमें एक ऐसी कमी भी है जो कपड़े के पूरे लुक को बिगाड़ कर रख देती है. दरअसल यह कमी कोई और नहीं बल्कि ऊनी कपड़ों में रोएं लग जाने की समस्या है. जब भी किसी कपड़े पर रोएं लगने लगते हैं तो उस कपड़े की पूरी शो चली जाती है ऐसे में कपड़ा डल नजर आने लगता है और उसकी शाइनिंग भी लगभग ना के बराबर हो जाती है. इसके अलावा कई बार अलग-अलग फैब्रिक के कारण भी रोएं लगने की समस्या बन जाती है तो यदि आप भी कपड़ों पर लगातार लग रही रोएं से परेशान आ चुके हैं तो अब आपकी परेशानी का समाधान हम लेकर आ गए हैं. आज के स्पेशल पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे टूल्स और टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप कपड़ों पर लगी हुई रोएं को आसानी से साफ कर सकते हैं तो आइए जानते हैं इन टूल्स के बारे में.
लिंट रोलर रिमूवर
रोएं को अंग्रेजी में लिंट भी कहते हैं. ऐसे में इसे हटाने का सबसे अच्छा टूल्स अगर कोई है तो वह कोई और नहीं बल्कि लिंट रोल रिमूवर है. इस रोलर को कपडे पर फिरा कर आप आसानी से रोएं को हटा सकते हैं. यह रिमूवर बाजार में आसानी से उपलब्ध है. इसके लिए आप प्रेस किए हुए कपड़ों पर इसको रखें और रोएं को हटा लीजिए.
स्वेटर स्टोन
कपड़ों से रोएं को हटाने का दूसरा अच्छा टूल कोई और नहीं बल्कि स्वेटर स्टोन है जिसकी मदद से आप एकदम आसानी से रोएं हटा सकते हैं. यदि आपको लिंट रोलर नहीं मिल रहा है तो आप स्वेटर स्टोन खरीद सकते हैं जो कि बाजार में आसानी से उपलब्ध है. दरअसल लोग खुर्दे पत्थर को भी ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए इस्तेमाल में ले आते हैं इसके लिए आप साधारण पत्थर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
स्वेटर काम्ब
स्वेटर काम्ब यानि की कंघी तीसरा बेहतरीन टूल है जो कि रोएं को हटाने के लिए कारगर साबित होता है. इस टूल को कपड़ों पर फिरा कर आप आसानी से रोएं को निकाल सकते हैं साथ ही इससे आपका कपड़ा नया लगने लग जाएगा. अगर आपके पास स्वेटर काम्ब नहीं है तो आप घर में मौजूद किसी नॉर्मल या पुरानी कंघी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं आपकी रोएं उससे भी साफ हो जाएगी.
लिंट शेवर
घर में पड़े ऊनी कपड़ों पर रोएं निकालने के लिए लिंट शेवर भी कारगर साबित हो सकता है हालांकि इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको थोड़ी सजगता बरतने की आवश्यकता होगी. यदि आपके पास लिंट शेवर नहीं है तो आप किसी रेजर या फिर नॉर्मल शेवर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. रेजर को इस्तेमाल करने के लिए बस इतना ध्यान रखिएगा कि आपका कपड़ा फटे नहीं क्योंकि कई बार रेजर के तीखे पन के चलते कपड़ा फट जाता है. आप बाजार में इलेक्ट्रॉनिक स्वेटर शेवर या फिर रेजर को खरीद सकते हैं.