तनाव और असफलता कई बार हमें निराशा की ओर ले जाती है. हम उसी और बढ़ते चले जाते हैं, जिंदगी से नाउम्मीद होकर हम अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं. हम अक्सर अपने आप को कम समझ लेते हैं लेकिन हम किसी से कम नहीं और हम जो कुछ करना चाहते हैं वो सब कर सकते हैं. हालाँकि ऐसी निराशा किसी की भी जिंदगी में आ सकती है और किसी को भी तोड़ कर रख सकती है. लोग इसके चलते अपनी जान तक देने को उतारू हो जाते हैं, पिछले साल भी कुछ ऐसा ही दिवंगत बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कर लिया था, आज हम ऐसी एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं जिसने निराशा से परेशान हो कर अपनी जान तक देने का सोच लिया था लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया और आज काफी तरक्की कर रही है.
आपको बता दें कि बिग बॉस 14 की फेम रही और छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री जैस्मिन भसीन अकसर सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोरती रहती हैं. अभिनेत्री की बड़ी फैन फॉलोइंग भी बनी हुई है लेकिन हाल ही में जैस्मिन ने एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है. जिसे सुन कर हर कोई हैरानी में आ गया है. आज हम उसी बात को आपसे कर रहे हैं जिसका खुलासा एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने किया है.
दरअसल कई हिट सीरियल में काम कर चुकी और अलबम सॉन्ग देने के बाद जैस्मिन लगातार नई ऊंचाइयों को छूती जा रही हैं. हालाँकि वहीं एक समय ऐसा भी आ गया था जब जैस्मिन सुसाइड करने के बारे में सोचने लग गई थी. वो एक्ट्रेस की जिंदगी का ऐसा समय था जब वह सिर्फ अपनी जान लेने के बारे में ही सोचती रहती थी. दरअसल एक चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया था कि जब उन्हें कई दफा ऑडिशन देने के बाद भी असफलता मिल रही थी तो उनके मन में कई बार सुसाइड का भी ख्याल आ गया था. दरअसल उन्हें कई बार लगातार रिजेक्ट कर दिया गया था और इस रिजेक्शन ने उन्हें अंदर से ऐसा सोचने पर मजबूर कर दिया था.
नहीं मानती थी खुद को सुंदर
हालाँकि जैस्मिन को जब लगातार रिजेक्शन का मुंह देखने को मिल रहा था तो उन्होंने अपना सेल्फ काॅन्फीडेन्स ही खो दिया था. दरअसल मुंबई जैसे शहर में वह अकेले ही आंखों में बहुत सारे सपने लेकर आ गई थी. लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही थी. बार-बार काम के लिए रिजेक्ट होने जाने के बाद जैस्मिन को लगने लग गया कि उनमें ही खामिया है. उनकी स्किन में कमिया है जिस कारण से वह अच्छी नहीं दिखती है.
खुद से प्यर करना है जरूरी
गौरतलब है कि आगे बात करते हुए जैस्मिन ने कहा था कि ऐसे समय में आपको नकारात्मकता से दूर रहने की आवश्यकता होती है और खुद को ऐसे ही स्वीकार करना चाहिए जैसे आप होते हो. जब तक आप खुद से इस लड़ाई को खत्म नहीं कर लेते तब तक आप कुछ नहीं कर पाते. खुद के लिए हमें सकारात्मक रहना जरूरी है.