गज़ब की एक्टिंग करने वाले इन 5 अभिनेताओं को आज तक नही मिला कोई अवार्ड, धर्मेंद्र से लेकर अक्षय तक है लिस्ट में शामिल
हिंदी सिनेमा जगत फिल्म उद्योग में सबसे बड़ा फिल्म उद्योग है. इस इंडस्ट्री में हजारों एक्टर एक ही भूमिका को निभाने के लिए ऑडिशन देते हैं. जिसके चलते इन अभिनेताओं के बीच कंपटीशन का माहौल बन जाता है. इस इंडस्ट्री का एक रूल यह भी है कि यहां जिस एक्टर और उसके परिवार ने पहले इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए उन्हें ही ज्यादातर फिल्मों में काम मिलना शुरू हो जाता है. किसी भारी अभिनेता का इस इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाना काफी ज्यादा मुश्किल साबित होता है. लेकिन फिर भी हिंदी सिनेमा जगत में कुछ अभिनेता ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और अपनी काबिलियत के दम पर अपनी पहचान को अलग मुकाम पर पहुंचाया है और सफलता की बुलंदियों को छुआ है.
फिल्म इंडस्ट्री में दमदार अभिनय दिखाने वाले अभिनेता को पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जाता है. आईफा और फिल्म फेयर जैसे बड़े अवॉर्ड से अभिनेताओं को सम्मानित करने के लिए बड़े आयोजन किए जाते हैं. हालांकि हिंदी सिनेमा जगत के कुछ अभिनेता ऐसे हैं जो कि काफी प्रतिभाशाली होने के बावजूद भी आज तक फिल्म फेयर अवॉर्ड हासिल नहीं कर पाए. तो चलिए जानती है इन अभिनेताओं के बारे में.
धर्मेंद्र
शोले जैसी मूवी में दमदार भूमिका निभाने वाले दमदार अभिनेता धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और हिंदी सिनेमा जगत को कई सुपरहिट फिल्में भी दी है. बावजूद इसके भी आज तक यह अभिनेता बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड हासिल नहीं कर पाए. सन 1997 में जाकर इस दिग्गज अभिनेता को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट का अवार्ड दिया गया था.
राजेंद्र कुमार
हिंदी सिनेमा जगत के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक नाम राजेंद्र कुमार का भी शामिल था आज मैं इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन अपने एक्टिंग करियर के दौरान इस अभिनेता ने धूल का फूल (1959), मेरे महबूब (1963), संगम जैसी सुपरहिट फिल्मों में दमदार भूमिका निभाई थी. जानकारी के लिए बता दे राजेंद्र ने 80 से भी ज्यादा सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया था. हिंदी सिनेमा जगत में अपने चार दशकों के करियर के बावजूद भी राजेंद्र को किसी भी फिल्म पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया था.
शशि कपूर
शशि कपूर हिंदी सिनेमा जगत के सुपरहिट अभिनेताओं में से एक थे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के दौरान 170 से भी अधिक सुपरहिट मूवीस में अभिनय किया था.जानकारी के लिए बता शशि कपूर हिंदी मूवीस के अलावा अंग्रेजी मूवीस में भी दमदार अभिनय किया. लेकिन इसके बाद भी शशि कपूर को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवार्ड नही मिल पाया.
शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा हिंदी सिनेमा जगत के जान माने अभिनेता में से एक थे. अपने एक्टिंग करियर के दौरान कई सुपर हिट फिल्मों काम किया.शत्रुघ्न सिन्हा अपने (1971), कालीचरण (1976), विश्वनाथ (1978), काला पत्थर (1979), शान (1980) जैसी दमदार मूवीज में काम अभिनय किया है.लेकिन क्या आप सब लोग जानते है की शत्रुघ्न सिन्हा ने अभी तक कोई फिल्म फेयर अवॉर्ड नहीं जीता है.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है.अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा जगत के दमदार अभिनेताओं में से एक है. अक्षय ने सभी तरह की मूवीज में अभिनय किया है फिर चाहे एक्शन मूवी हो या फिर कॉमेडी मूवी हो.दर्शको को इनका अभिनय खूब पसंद आता है. आप सब को यह बात जानकर काफी हैरानी होगी की हिंदी सिनेमा जगत के इस दमदार अभिनेता को अभी तक फिल्म फेयर का बेस्ट एक्टर अवार्ड नही मिला है. हालाकि उनका नाम इस अवॉर्ड के लिए कई बात नॉमिनेशन हुआ है.