जानिए आर्यन समेत उन 8 लोगों के बारे में जिन्हें NCB ने ड्रग्स क्रूज़ मामले में लिया है हिरासत में
मुंबई से गोवा के रास्ते में क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले में NCB ने बड़ा एक्शन लिया है. एनसीबी ने FIR दर्ज कर ली है.मुंबई के डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि मुंबई तट पर एक कथित रेव पार्टी में छापेमारी के सिलसिले में आठ लोगों आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा से पूछताछ की जा रही है. आर्यन खान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे हैं. एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि यह दो सप्ताह तक चली एक श्रमसाध्य जांच का परिणाम है.
आर्यन के लिए उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने जमानत की याचिका दायर करने वाले हैं. अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के वकील भी दोनों की जमानत की याचिका दायर की तैयारी कर रहे हैं. सतीश मानेशिंदे ने कहा है कि वह कभी भी जमनात की याचिका दायर कर सकते हैं और कर भी रहे हैं.
आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे ने कोर्ट में अपनी दलील रखते हुए कहा है कि आर्यन खान अपनी तरफ से क्रूज पार्टी में नहीं गए थे. आर्यन के पास पार्टी का टिकट भी नहीं था. उन्हें पार्टी में बुलाया गया था. उनके बैग में कुछ भी नहीं मिला है. आर्यन के फोन में भी कोई चैट नहीं मिली है. इसके साथ सतीश ने कहा है कि आर्यन खान को एक दिन की पुलिस कस्टडी दी जाए, जिससे वह रेगुलर कोर्ट में जाकर बेल की याचिका दायर कर सकें और एनसीबी आर्यन की बेल की याचिका के खिलाफ एक्शन ना ले सके.
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन का मोबाइल फोन एनसीबी ने जब्त कर लिया था. आर्यन के मोबाइल फोन से ड्रग्स चैट्स मिले हैं. बाकी गिरफ्तार किए गए लोगो के भी मोबाइल फोन जब्त किए गए थे और उसमें से भी ड्रग्स चैट्स मिले हैं. बताया यह भी जा रहा है कि आर्यन खान ने पार्टी का हिस्सा होने और ड्रग्स का सेवन करने की बात को माना है और इस बात को कुबूल किया है कि वह शौकिया तौर पर ड्रग्स का सेवन करते हैं.
क्रूज पर हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी मामले में ताबड़तोड़ खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों से पता चला है कि समंदर के बीच क्रूज पर पार्टी करने के लिए जूतों में छिपाकर ड्रग्स ले जाई गई थी, अंडर गारमेंट्स, पर्स के हैंडल और कपड़ों के बीच में शातिर तरीके से ड्रग्स छिपाकर ले जाई गई थी। NCB ने अपनी कार्रवाई में चरस, कोकीन, MDMA, MD ड्रग्स बरामद की है. ये पार्टी कितनी हाई प्रोफाइल और रसूखदार लोगों की थी, उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के पास बहुत ही महंगे दामों में खरीदे गए थे. इसके लिए 60 हजार से लेकर 5 लाख तक एंट्री फीस रखी गई थी. रेड के दौरान करीब 600 हाई प्रोफाइल लोग थे, जिनमें ज्यादातर दिल्ली के रसूखदार शामिल थे. कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए इनको पार्टी की जानकारी दी गई थी.
एनसीबी क्रूज स्टाफ की भूमिका की जांच कर रही है. ड्रग्स उपलब्ध कराने की भूमिका की जांच कर रही है. क्रूज स्टाफ के 10 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाए गए है. NCB ने पार्टी के आयोजकों को भी तलब किया है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पार्टी वाला क्रूज 15 दिन पहले ही शुरू हुआ था.
ड्रग्स पार्टी के आरोपी
– आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, नूपुर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा
दोपहर 1 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन. NCB की 2 टीमों ने मारा छापा.दोनों टीमों में 25 अधिकारी शामिल थे.क्रूजके अंदर-बाहर अफसर मौजूद थे.करीब 12 घंटे तक चला ऑपरेशन.रेड के दौरान क्रूज से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद.NCB ने हशीश, कोकीन और एमडी ड्रग्स जब्त.मुंबई से गोवा के रूट पर था क्रूज.NCB को क्रूज पर पार्टी की पहले से जानकारी थी.पछताछ के लिए दिल्ली से भी NCB की टीम पहुंची.