मिलिए उन डबिंग कलाकारों से जिनकी दमदार आवाज़ में हम देख पाते हैं साउथ की फिल्में, ‘पुष्पा’ से लेकर ‘KGF’ तक है लिस्ट में शामिल

साउथ की फिल्में इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है. हाल ही में साउथ की एक के बाद एक कई फिल्में सुपरहिट साबित हुई है और करोड़ों रुपए की ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ‘पुष्पा’ से शुरू हुआ साउथ की मूवी का यह सफर अब ‘KGF 2’ तक आ चुका है. इन फिल्मों में से कुछ फिल्में तो खास बन गई है जिनमें राजामौली की मूवी आरआरआर का नाम भी शामिल है. लेकिन क्या आप सभी लोगों ने दिमाग पर जोर डाल कर कभी यह सोचा है कि साउथ के सितारे हिंदी नहीं बोल पाते. अगर बोल भी पाते हैं तो उतनी नहीं बोल पाते की मूवी में दर्शकों को खूब मजा आए. तो फिर उनकी मूवी को हिंदी में डब कौन करता है?

आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए उन लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो साउथ की इन मूवी को हिंदी में डब करते हैं. इसकी वजह से साउथ इंडस्ट्री किया मूवीस सुपरहिट साबित होती है. क्योंकि दर्शक किसी फिल्म में काम कर रहे हीरो की आवाज और उनके डायलॉग सुनकर ही प्रभावित होते हैं. ऐसे में साउथ के इन सितारों की हिंदी में सफलता के पीछे कई डबिंग आर्टिस्ट छुपे हुए हैं. इन डबिंग आर्टिस्ट में से कई तो हिंदी सिनेमा जगत के चर्चित नाम भी है. जाहिर सी बात है कि जब से दक्षिण इंडस्ट्री में हिंदी डबिंग का प्रचलन शुरू हुआ है तब से साउथ की मूवी के दीवाने बिहार और यूपी में भी काफी ज्यादा हो गए है. लेकिन साउथ की इन फिल्मों को नॉर्थ में सुपरहिट बनाने के लिए हिंदी में डबिंग करने वाले आर्टिस्टो का काफी बड़ा योगदान है. इन्हीं के चलते साउथ इंडस्ट्री में बनने वाली बड़ी बजट की फिल्में साउथ के साथ-साथ पूरे देश में लोकप्रिय होती है. आइए आपको बताते हैं इन डबिंग आर्टिस्ट ओ के बारे में.

संकेत म्हात्रे

आज हम अपने इस लिफ्ट की शुरुआत उस कलाकार से कर रहे हैं जिन्होंने साउथ के कई सुपरहिट अभिनेताओं को अपनी आवाज दी है. जी हां उनका नाम है संकेत म्हात्रे जिन्होंने केवल साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी डबिंग की है. यह देश के सबसे ज्यादा मशहूर डबिंग आर्टिस्ट है. यही साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों को हिंदी में सबसे ज्यादा डबिंग करते हैं. इन्हें की आवाज को जूनियर एनटीआर महेश बाबू और अल्लू अर्जुन की आवाज माना जाता है.

सचिन गोले

इसके बाद नाम आता है उस डबिंग आर्टिस्ट का जिसने इन दिनों अपने डबिंग के जरिए लाखों दर्शकों का दिल जीता हुआ है जी हां सचिन गोले जिन्होंने फिलहाल में ही सुपरहिट साबित हुई मूवी केजीएफ चैप्टर 2 में यश को अपनी आवाज दी है. यही नहीं इस आर्टिस्ट ने साउथ की कई मूवीस को अपनी आवाज से सजाया है लेकिन इनकी आवाज सबसे ज्यादा केजीएफ मैं यश की आवाज को सूट करती है. आर्टिस्ट ने यस की कई सारी मूवीस को आवाज दी है लेकिन इन सब में सबसे चर्चित फिल्म KGF है.

विनोद कुलकर्णी

विनोद कुलकर्णी का नाम बड़े वॉइस ओवर आर्टिस्ट की लिस्ट में शामिल होता है. इस आर्टिसने साउथ की कई सुपरहिट मूवी को अपनी दमदार आवाज दी है. इनकी आवाज साउथ में कॉमेडियन ब्रह्मानंद की आवाज पर काफी ज्यादा सूट करती है. दर्शको को इनकी आवाज खास पसंद आती है.

शरद केलकर

अगर डबिंग आर्टिस्टो की बात कर रहे हैं तो साउथ इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली’ का जिक्र ना ऐसे कैसे हो सकता है. जी हां, बाहुबली फिल्म में प्रभास को अपनी आवाज देने वाले आर्टिस्ट शरद केलकर ही थे. शरद की दमदार आवाज में प्रभास के राजा वाले लुक में जान डाल दी थी. बाहुबली फिल्म में आवाज सुनने के बाद बिल्कुल भी इस बात का अंदाजा नहीं हुआ कि यह बात आवाज शरद केलकर की है लेकिन बाद में इस खुलासे ने लोगों को काफी ज्यादा हैरान कर दिया था.