अपनी शादीशुदा जिंदगी को बनाना चाहते हैं परफेक्ट? तो जानिए रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के हैपी मैरिड टिप्स
बाॅलीवुड में कुछ रियल लाइफ जोड़ी ऐसी है जो सभी को कपल गोल्स देती है. वैसे तो बॉलीवुड में कई सारे कपल हैं जिन्हें देख के लगता है कि शादीशुदा जिंदगी बेहतरीन होती है, लेकिन जब बॉलीवुड के क्यूट कपल की बात होती है तो इसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का नाम टाॅप पर आता है. दोनों की जोड़ी को देखकर अच्छा लगता है. दोनों एक अच्छे शादीशुदा कपल हैं और एक बहुत ही अच्छे माता-पिता भी हैं. दोनों की शादी को लगभग 8 साल बीत चुके हैं. इस दौरान उन्होंने हमें टिप्स दी है कि कैसे एक शादीशुदा जिंदगी को जिया जाए. चलिए आपको बताते हैं…
एक दूसरे के साथ को एन्जॉय करें
गौरतलब है कि जब पति और पत्नी एक दुसरे के साथ को एन्जॉय करते हैं तो शादीशुदा जिंदगी अपने आप मस्त हो जाती है. जेनेलिया कहती हैं कि जब तक आप एक दुसरे की कंपनी को एन्जॉय नहीं करते तब शादीशुदा लाइफ ठीक नहीं चलती.
हैप्पी वाईफ हैप्पी लाइफ
वहीं रितेश कहना है कि शादीशुदा जिंदगी को अच्छा बनाने का एक तरीका है कि बीवी को खुश रखे. जिसे भी बीवी को खुश रखना आ गया वह अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश रहेगा. जब भी आप अपनी पत्नी को किसी दर्द या टेंशन में पाएँ तो उसकी हेल्प करें इससे वह खुश होगी और आपकी मैरिड लाइफ भी मस्त रहेगी.
एक दूसरे की कमी का एहसास हो
दरअसल शादी दो शरीरों का मिलन है. अगर आप एक दूसरे की कमी को नहीं महसूस करते, तब आपके बीच में प्यार नहीं पनपेगा. रितेश ने कहा था जब वह ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग पर थे तो उन्हें जेनेलिया की कमी फील होती. यही हाल जेनेलिया का भी था. दोनों एक दुसरे के पास न होने से एक दूसरे को याद करते. यही से दोनों के प्यार पनपा. दोनों ने 10 साल दोस्त रहने के बाद शादी रचाई.
केयर सबसे जरूरी है
अगर एक दूसरे का ख्याल नहीं रखते तो आप एक अच्छे इंसान नहीं बन सकते. शादीशुदा जिंदगी में केयरिंग बनना पड़ता है. जेनेलिया कहती हैं कि रितेश दुनिया के सबसे अच्छे पिता है. वे हमारी बहुत केयर करते हैं. रितेश की यही आदत उन्हें सबसे अच्छा पिता और पति बना देती है.
दिल से अपनाएं ससुराल वालों को
वही जेनेलिया बोलती हैं कि जब एक परिवार आपको पूरे दिल से अपनाए तो आपका भी यह फर्ज है कि आप भी अपने ससुराल को पूरे दिल से अपना ले. जेनेलिया अपने दिवंगत ससुर के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि देती हैं. वह अपनी सास के साथ खुद की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं.
एक दूसरे को अपनाएं
दरअसल रितेश नए शादीशुदा जोड़ों को टिप्स देते हैं कि शादी के बाद हमें अपनी सारी चीजें अपने पार्टनर के साथ साझा करनी होती है. रितेश कहते हैं कि उन्होंने अपनी शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज और क्रिश्चियन रीतिरिवाज से रचाई. जेनेलिया क्रिश्चियन है लेकिन शादी के बाद वह नए रीति-रिवाजों में ढल गई. रितेश ने भी जेनेलिया के रीति-रिवाजों को अपनाया. इस वजह से दोनों एक हैप्पी मैरिड कपल है.