आईपीएल में सबसे महँगे खिलाड़ी हैं क्रिकेटर ईशान किशन, जानिए कितनी संपत्ति के हैं ये मालिक
ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे युवा और होनहार खिलाड़ी है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की ओर से दमदार खेल प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है. यही कारण है कि अब उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना कैरियर शुरुआत करने का मौका मिल रहा है. ईशान किशन एक दमदार खिलाड़ी है और उन्होंने आईपीएल मुंबई इंडियंस की ओर से खेल कर अपनी टीम को कई बार जिताया है.
जानकारी के लिए बता दे हाल ही में यह खिलाड़ी 2022 में आईपीएल टीम में लगने वाली नीलामी में सबसे बड़ी रकम में खरीदे जाने वाले खिलाड़ी बने है. इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस टीम में शामिल करने के लिए 15.25 करोड़ बोली लगाई गई है जिसको सुनने के बाद हर कोई हैरान है. आई पी एल 2022 में इस खिलाड़ी के लिए शुरुआती बोली 2 करोड रुपए थी जबकि अब मुंबई इंडियंस टीम ने इस खिलाड़ी को 15 करोड़ रुपए में खरीद टीम में शामिल कर लिया है.
अगर इस खिलाड़ी की कुल संपत्ति की बात की जाए तो खिलाड़ी के पास 6 मिलीयन डॉलर की संपत्ति है. अगर इनकी संपत्ति का अनुमान भारतीय रुपयों में लगाया जाए तो वह लगभग 45 करोड रुपए बनते हैं. इंसान की आया था मुख्य स्रोत खेल जगत ही है इसके अलावा खिलाड़ी की ब्रांड वैल्यू भी बहुत ज्यादा है और वह भारतीय टीम के सबसे होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं. किशन विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी मोटी कमाई करते हैं. ईशान किशन एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक अच्छे विकेटकीपर भी है जिसके चलते उनकी कमाई करोड़ों रुपए में होती है.
महज 23 साल की उम्र में दमदार बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन ने अपनी जिंदगी में तीन वनडे मैचों मे 29.33 की औसत और 107.32 की स्ट्राइक रेट के चलते 88 रन बनाए हैं. इनमें एक अर्धशतक भी शामिल है. इसके अलावा इशान किशन ने भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेले गए टी-20 मैचज में भी 32.11 की औसत और 121.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 289 रन बनाए हैं. इसमें दो अर्धशतक भी शामिल है.
ईशान सिंह अपने आईपीएल करियर में अभी तक कई आईपीएल टीम की तरफ से खेल चुके हैं इनमें तक गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस जैसी टीम के नाम शामिल है जानकारी के लिए बता दें आईपीएल के दौरान उन्होंने 61 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 56 पारियों में 28.47 की औसत और 136.34 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1452 रन बनाए हैं. बाएं हाथ से खेलने वाले इस बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर के दौरान 9 अर्ध शतक भी जड़े हैं. यही कारण है कि आईपीएल टीम में इनकी नीलामी इतनी अधिक कीमत में हो रही है और मुंबई इंडियन जैसी दमदार टीम इनको 15 करोड में अपनी टीम के लिए खेलने के लिए खरीद चुकी है. वैसे इशान किशन ने महज 23 साल की उम्र में अपनी अलग पहचान बना ली है.