आप सब लोग जब स्कूल में पढ़ते थे तब से ही दो शब्द हमेशा से सुनते आ रहे होंगे- वीआईपी और वीवीआईपी. हालाँकि इन दोनों ही शब्दों का आपको शब्दों का अर्थ पता है लेकिन इनका मतलब क्या होता है यह शायद आप भी नहीं जानते होंगे इसके इलावा इन दोनों शब्दों में क्या अंतर होता है? इस बात से भी आप वाकिफ नहीं होंगे यह भी नहीं और न ही जानते होंगे आखिरकार यह लोग होते कौन हैं? यकीन मानिए इसके बारे में आप लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त होगी. आज हम आपको इन लोगों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि देश के किस व्यक्ति को VIP और VVIP का दर्जा दिया जाए आता है तो चलिए जानते हैं.
क्या होता है वीआईपी?
वीआईपी यानी वेरी इंपोर्टेंट पर्सन. जानकारी के लिए बता दे यह शार्ट फॉर्म उन लोगों के लिए उपयोग की जाती है जिन्हें कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होती है. उनके साथ व्यवहार भी काफी सम्मान के साथ किया जाता है. अगर किसी देश का मंत्रालय चाहे तो वह वीआईपी का टैग किसी भी इंसान को दे सकता है. उसके लिए किसी भी विशेष समारोह में सम्मिलित होने के लिए स्पेशल वीआईपी प्रवेश द्वार होता है जहां वह बड़ी ही आसानी से अपनी गाड़ी को लेकर अंदर प्रवेश कर सकते हैं. इसके अलावा इस व्यक्ति को और भी कई प्रकार की सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाती है. जैसे कि वीआईपी होने के कारण इसको कहीं भी किसी भी लाइन में नहीं लगना पड़ता इस इंसान को सीधी एंट्री मिल जाती है. क्योंकि वीआईपी का मतलब ही वेरी इंपोर्टेंट पर्सन होता है अब आप लोग इसी बात से समझ जाईये कि यह प्रशन आखिरकार कितना इंपोर्टेंट है. जिसको सरकार ने भी वेरी इंपोर्टेंट पर्सन की संख्या दे दी है. यह कोई बड़ा बिजनेसमैन या फिर कोई मंत्री भी हो सकता है जिसको वीआईपी की संज्ञा दी गई हो.
क्या है वीवीआईपी?
लेकिन ववीआईपी से भी एक काफी ज्यादा इंपोर्टेंट पर्सन होता है जिसको VVIP की संज्ञा दी जाती है यानी कि वेरी वेरी इंपोर्टेंट पर्सन. वीवीआइपी लोगों की सुरक्षा काफी ज्यादा कड़ी होती है. गौरतलब है कि जैसे किसी व्यक्ति के नाम के सामने वीवीआईपी लग गया तो उसकी सुरक्षा के प्रबंध अधिक कड़े तरीके से किए जाएंगे. इतना ही नहीं उसको उसकी समीक्षा के लिए अधिक अंगरक्षक भी प्रदान किए जाएंगे. वीवीआइपी को वीआईपी से ज्यादा सुविधाएं प्राप्त होती है. वीवीआईपी जगह और शो के टिकट वीवीआईपी से ज्यादा होते हैं.
यह लोग भी वीआईपी या वीवीआईपी हो सकते हैं :-
. राष्ट्रपति
. उपराष्ट्रपति
. राज्यपालों
. राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभाओं के अध्यक्ष
. सांसद, विधायक, विधान पार्षद, निगम पार्षद, आईएएस, आईपीएस, आईएएस, आईपीएस अधिकारी
. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता
. मुख्य न्यायाधीश
. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायाधीश
इनके अतिरिक्त मीडिया कर्मी और मिस्टर को भी वीवीआईपी और वीआईपी की संज्ञा दी जा सकती है.