पेट्रोल-डीजल कीमतों से आम आदमी दुखी है. इलेक्ट्रिक कारों का चलन बढ़ रहा है. वहीं मुंबई की एक स्टार्टअप कंपनी एक इलेक्ट्रिक कार लाई है जिसे कंपनी दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कह रही है. इस इलेक्ट्रिक कार को Strom Motors ने लाई है, और इसका नाम Strom R3 रखा है. कंपनी ने भारत में इसकी बुकिंग चालू कर दी है. Strom R3 की प्री-बुकिंग मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में महज 10,000 रुपये की शुरुआती रकम देकर हो सकती है.
दरअसल कार में तीन पहिये हैं, लेकिन थ्री-व्हीलर जैसी नहीं दिखती है, इसमे थ्री-व्हीलर के तरह इसमें एक पहिये आगे और पीछे दो पहिये नहीं है. इसमें बिल्कुल विपरीत है. इसके आगे दो पहिये हैं और पीछे की तरफ एक पहिया है. तीन पहियों वाली इस छोटी कार को दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कहा जा रहा है.
वहीं इसकी बुकिंग अगले कुछ हफ्ते तक खुली है. शुरुआती कस्टमर को 50,000 रुपये मूल्य के अपग्रेड्स का फायदा मिलेगा, जिसमें कस्टमाइज्ड कलर आप्शन, प्रीमियम आडियो सिस्टम और तीन साल तक फ्री मेन्टेनेंस भी है. कंपनी ने कहा है कि सिंगल चार्ज में Strom R3 लगभग 200 किमी तक चल सकती है. इसमें 4G कनेक्टेड डायग्नोस्टिक इंजन लगा है, जो चालक को ट्रैक लोकेशन और चार्ज का स्टेटस बताएगा.
हालाँकि कंपनी अनुसार इस साल बुकिंग करने पर इस टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी 2022 से शुरू होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अब तक इस कार के 7.5 करोड़ रुपये के तकरीबन 165 यूनिट्स की बुकिंग की है. ये चार दिन का आंकड़ा है. दिल्ली और मुंबई के अलावा जल्द ही दूसरे शहरों में भी बुकिंग शुरू हो जाएगी. इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये है.
दरअसल कंपनी ने बताया है कि इस कार को मुख्यत उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है, जो कि रोजाना 10 से 20 किलोमीटर के दायरे में सफर करना चाहते हैं. इस कार को चलाने का खर्च सिर्फ 40 पैसे प्रति किलोमीटर आएगा. इस कार को तीन वेरिएंट्स में लाया जाएगा.
जानकारी के लिए बता दें कि Strom Motors साल 2016 में शुरू हुई थी. कंपनी का प्लांट उत्तराखंड के काशीपुर मे है, जिसकी उत्पादन क्षमता 500 यूनिट्स हर महीने है. इस कार की राइडिंग कॉस्ट भी बेहद ही सस्ती होगी. कंपनी ने दावा किया है कि रेगुलर कार के विपरीत इसका मेंटेनेंस 80% सस्ता है.