दोस्तों भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है. उन्हें क्रिकेट के मैदान में अपनी दमदार बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते हुए तो आप सब लोगों ने देखा ही होगा. लेकिन क्या आप सब लोग जानते हैं कि यूज़वेंद्र चहल एक क्रिकेट प्लेयर नहीं बल्कि शतरंज के खिलाड़ी बनना चाहते थे. इतना ही नहीं यह खिलाड़ी शतरंज में अपना करियर बना भी चुके थे और यह हरियाणा की तरफ से नेशनल लेवल में शतरंज खेलने में लगे हुए थे. फिर कुछ ऐसा हुआ कि यूज़वेंद्र चहल ने शतरंज छोड़ क्रिकेट में अपना करियर बना लिया और आज करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. आपने इस पोस्ट के जरिए आपको भारतीय क्रिकेट टीम के इस गेंदबाज की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं और साथ ही यह भी बताएंगे कि वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं तो चलिए जानते हैं.
युजवेंद्र चहल की जिंदगी
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि चहल का जन्म 1990 में भारत के हरियाणा राज्य के जींद जिले में हुआ था. उनके पिता हरियाणा के हाई कोर्ट में एडवोकेट काम किया करते थे. विजेंद्र चहल का उनके माता-पिता ने पूरा साथ दिया है. यूज़वेंद्र चहल शतरंज के खेल में नेशनल दर्जे के खिलाड़ी बन चुके थे लेकिन शतरंज का खेल खेलने के लिए पैसे स्पॉन्सर की बहुत जरूरत पड़ती है. इसी कारण से एक बार खिलाड़ी को ₹50 लाख की जरूरत थी लेकिन उनकी वह जरूरत पूरी नहीं हो पाई. जिसके चलते उन्हें मजबूरी में शतरंज का खेल छोड़ क्रिकेट की तरफ अपना रुख करना पड़ा.
क्रिकेट जगत में एंट्री
गौरतलब है कि चलने क्रिकेट टीम में भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया इसी कारण से उन्हें हरियाणा की अंडर 13, अंडर-15, अंडर-19, अंडर 25 तक की टीमों में बड़ी ही आसानी से जगह मिल गई थी. आगे चलकर यूज़वेंद्र चहल ने रणजी ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. जिसके चलते खिलाड़ी को आईपीएल में अपनी पहली बारी मुंबई इंडियन की तरफ से खेलने का मौका मिला लेकिन इसके बाद इन्होंने बेंगलुरु की टीम में खेल और तब से लेकर आज तक यह बेंगलुरु की टीम के लिए आईपीएल में प्रदर्शन करते आ रही हैं. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही विजेंद्र चहल को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिल गई.
कितनी लेते हैं फीस
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि जो यूज़वेंद्र चहल एक टी-20 मैच खेलने के लिए 2 लाख, एक वनडे मैच खेलने के लिए 2 लाख रुपए और एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 5 लाख फीस के रूप में चार्ज करते हैं. वहीं आईपीएल टीम में खेलने के लिए खिलाड़ी 2 करोड रुपए से भी ज्यादा की फीस चार्ज करते हैं.
इतनी संपत्ति के मालिक हैं चहल
साल 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक चहल कुल 50 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक थे. इनकी कमाई का जरिया भारतीय क्रिकेट टीम से मिलने वाली फीस और आईपीएल में मिलने वाली फीस के अलावा ब्रांड एडवर्टाइजमेंट है. एक ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए खिलाड़ी 5 करोड रुपए की फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा दमदार बॉलर के पास बेहतरीन गाड़ियों का कलेक्शन भी मौजूद है जिनमें बीएमडब्ल्यू से लेकर ऑडी जैसी शानदार गाड़ियों के नाम शामिल है.