Site icon NamanBharat

कभी ‘शोले’ फिल्म में सांभा का किरदार निभा कर खूब चर्चित हुए थे मैक मोहन, जानिए अब क्या करते हैं इनके बच्चे

हिंदी सिनेमा जगत कि फिल्मों में निभाए गए कुछ किरदार ऐसे भी होते है जो हमेशा के लिए दर्शकों के दिलों में अमर हो जाते हैं. ऐसा ही एक किरदार ‘शोले’ मूवी में निभाया गया सांभा का किरदार है. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि शोले फिल्म में दमदार डाकू गब्बर सिंह के राइट हैंड का किरदार उस समय अभिनेता मैक मोहन ने निभाया था. दर्शकों को मूवी में यह किरदार काफी ज्यादा पसंद आया था. इस किरदार में अभिनेता ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी.

गौरतलब है कि अब यह जबरदस्त अभिनेता मैक मोहन इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है. लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें उनके जबरदस्त अभिनय के लिए याद करते हैं. बीते कुछ समय पहले ही अभिनेता का जन्मदिन था अगर अभिनेता जीवित होते तो वह अपनी जिंदगी के 83 साल पूरे कर चुके होते. जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि 10 मई 2010 में 72 साल की उम्र में मैक मोहन इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. वह फेफड़ों की कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित थे और 1 साल तक इस बीमारी से लड़ने के बाद उनका निधन हो गया.

आप सब लोगों में से इस बात की जानकारी कम ही लोगों को होगी की मैक मोहन का असली नाम मोहन मक्किनी था. लेकिन उनको पहचान मैक मोहन नाम से मिली. 24 अप्रैल 1938 में मोहन का जन्म पाकिस्तान के कराची शहर में हुआ था. उनके पिता उस समय ब्रिटिश आर्मी में कर्नल के पद पर काम किया करते थे. इसके बाद उनके पिता का ट्रांसफर कराची से लखनऊ हो गया और मैकमोहन ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से ही प्राप्त की. समय मैक मोहन का सपना क्रिकेटर बनने का था और क्रिकेट की अच्छी ट्रेनिंग उन दिनों केवल मुंबई में ही दी जाती थी. जिसके चलते मोहन अपने सपने को पूरा करने के लिए 1952 में मुंबई आ गए.

गौरतलब है कि मोहन की किस्मत को क्रिकेटर नहीं बल्कि एक्टर बनना मंजूर था. जिसके बाद साल 1964 में आई मूवी ‘हकीकत’ से अभिनेता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. मैक मोहन का एक्टिंग करियर 46 साल लंबा रहा. इस दौरान अभिनेता ने करीब 175 मूवीस में दमदार अभिनय किया लेकिन इनको असली पहचान शोले मूवी के जरिए मिली. मैक मोहन आज हमारे बीच नहीं है लेकिन आज हम आपको उनके परिवार से मिलाने जा रहे तो चलिए जानते हैं कि क्या करते हैं शोले के सांभा के बच्चे.

जानकारी के लिए बता दे अभिनेता ने साल 1986 में मिनी मक्किनी के साथ विवाह रचाया था. शादी से अभिनेता के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटियां और एक बेटे का नाम शामिल है उनकी बेटियों के नाम मंजरी मक्किनी, विनती मक्किनी वही उनके बेटे का नाम विक्रांत मक्किनी है. जानकारी के लिए बता दें मैक मोहन की दोनों बेटियां हिंदी सिनेमा जगत से जुड़ी हुई है हालांकि उनको अपने पिता की तरह सफलता प्राप्त नहीं हुई.

जानकारी के लिए बता दें मैक मोहन की बड़ी बेटी मंजरी मक्किनी फिल्म जगत में राइटर प्रड्यूसर और डायरेक्टर है. मंजरी ने ‘द लास्ट मार्बल’ और ‘द कॉर्नर टेबल’ की शार्ट फिल्में बनाई है. मंजरी शादीशुदा है और उनके पति भी हिंदी सिनेमा जगत से जुड़े हुए हैं इन दिनों मंजरी कैलिफोर्निया मैं अपनी जीवन व्यतीत कर रही है हालांकि उनका मुंबई में आना जाना लगा रहता है.

मैक मोहन की छोटी बेटी का नाम विनती मक्किनी और विनती भी अपनी बहन की तरह ही राइटर प्रड्यूसर और डायरेक्टर है. साल 2010 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म माय नेम इज खान के आर्ट डिपार्टमेंट में भी शामिल थी. यह डायरेक्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और आए दिन अपने परिवार के साथ अपने कोई ना कोई फोटो और वीडियो अपने चाहने वालों के साथ साझा करते रहते हैं.

वहीं अगर मैक मोहन के बेटे की बात की जाए तो इनके बेटे का नाम विक्रांत मक्किनी है. विक्रांत अपनी बड़ी बहन मंजरी की मूवी ‘द लास्ट मार्बल’ में भी नजर आ चुके है. विक्रांत की दोनों बहने मंजरी और विनती उनसे काफी ज्यादा प्यार करती है और आए दिन अपने भाई कि कोई ना कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर उन पर प्यार लुटाते हुए दिखाई देती है.

 

Exit mobile version