ये है दुनिया का सबसे रईस गाँव, यहाँ के 17 बैंकों में जमा है 5 हजार करोड़ रूपये
आज के इस मॉडर्न युग में हर व्यक्ति अमीर होने का सपना देखता है. एक समय में रोटी, कपड़ा और मकान को तरजीह दी जाती थी लेकिन अब समय बदल चुका है. यदि आपको ऐसा राम से जिंदगी बितानी है तो आपके पास कितना भी पैसा क्यों ना हो आपको कम ही लगेगा. वही पैसा कमाने की भागदौड़ में हर कोई खुद को आगे रखना चाहता है. अब समय ऐसा आ गया है कि हर किसी को पैसे की तुलना के बलबूते पर ही जज किया जाता है. वही आज हम आपको इस खास पोस्ट में एक ऐसे गांव के बारे में बता रहे हैं, जिसे दुनिया का सबसे अमीर गाँव माना जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस गाँव में ऐसी कौन सी सोने की खदान है जो इसे सबसे रईस बताया जा रहा है? तो चलिए हम आपको बताते हैं इस गाँव की असली खासियत आखिर क्या है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गांव किसी अन्य देश में नहीं बल्कि हमारे भारत देश में ही मौजूद हैं. जी हां यह गांव गुजरात के कच्छ जिले में मौजूद मधापार नाम का गांव है. यह गांव दुनिया और देश भर में मौजूद अन्य गांव की तुलना में बिल्कुल अलग है. आम तौर पर देखा जाए तो भारतीय गांव के अंदर बैंक की अधिक शाखाएं नहीं होती. लेकिन वही बात मधापार की करे तो यहां पर कुल 17 बैंक है. वही यहां की जनसंख्या की बात करें तो यहाँ 7600 घरों में लगभग 92,000 लोग रहते हैं. खास बात यह है कि इन सभी बैंक में गांव वालों के लगभग 5000 करोड रुपए जमा है. गांव कि अमीरी का इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं.
खबरों की मानें तो इस गांव के अधिकतर लोग लंदन में रहते हैं लेकिन सब की जड़े आज भी गांव से ही जुड़ी हुई है. बताया जाता है कि 1968 में लंदन में यहां के लोगों ने मधापार विलेज एसोसिएशन नामक एक संगठन का निर्माण किया था. ऐसे में जरूरत पड़ने पर यह सभी लोग एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं और गांव में मौजूद बैंकों में आए दिन अपना पैसा जमा करवाते रहते हैं. हैरत की बात यह भी है कि भले ही यह लोग विदेश में रहते हैं लेकिन आज तक इन लोगों ने अपने गांव वाली जमीनों को नहीं बेचा है.
जो लोग इन गांव में रहते हैं वह खुद ही अपने खेतों की देखभाल करते आए हैं और यहां पर खेती-बाड़ी करके अपना गुजारा करते हैं. वही गांव में स्कूल, कॉलेज, गौशाला, हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हॉल और पोस्ट ऑफिस की भी कोई कमी नहीं है. कुल मिलाकर यह गांव दिखने में एक चलते-फिरते शहर की तरह है. यहां बहुत सी झीलें, बांध और कुएं भी है जो कि देखने लायक हैं. खास तौर पर गांव में मौजूद सुंदर झीलें पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं.
मधापार गांव के लोग काफी मेहमान नवाजी किस्म के हैं. जो भी इस गांव में आता है वे यहां से काफी खुश होकर वापिस जाता है. गांव की अमीरी ने बहुत से विदेशी पर्यटकों को भी सोच में डाला है. यह गांव भारत के सबसे खूबसूरत और विकसित गांव में से एक माना जा चुका है. यदि आप भी कभी अपनी छुट्टियां प्लान करें तो एक बार इस गांव में जरूर घूमने के लिए जाएं.