Site icon NamanBharat

कभी जीते थे पूरे ठाट-बाट से, जानिये आज कितनी सम्पत्ति के मालिक है अभिनेता अरबाज़ खान

चर्चित फिल्म स्टार एक्टर अरबाज खान ने अपने फिल्मी जीवन में कई सफल फिल्में बनाई हुई हैं और कई फिल्मों में उन्होंने डायरेक्टर की भूमिका भी अदा की है. फिल्म जगत में अपनी शुरुआत करने के बाद से, अरबाज लगभग 60 फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालाँकि यहाँ हम उनके फ़िल्मी सफर के साथ साथ उनकी कुल संपत्ति के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता अरबाज खान की कुल प्राॅपर्टी करीब 547.55 करोड़ रुपये बताई जाती है. इन रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्टर एक फिल्म की ₹10-15 करोड़ की फीस लेते हैं. एक्टर वर्तमान समय में अपनी फैमिली के साथ मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक आलीशान घर में रह रहे हैं. आपको बता दें कि इसमें अरबाज के छोटे भाई एक्टर सलमान खान भी रहते हैं.

हालाँकि अगर यहाँ इनके कार कलेक्शन की बात की जाए तो उनके पाह एक ऑडी Q7 भी मौजूद हैं. ऐसा बताया जाता है कि, अरबाज खान अपनी एक्टिंग और डायरेक्टर कामों के जरिए से अपनी प्रमुख पैसा कमाते हैं. बता दें कि अरबाज खान ने अपने फिल्मी जीवन में 4 फिल्में दबंग 3, दबंग 2, डॉली की डोली और फियरलेस प्रोड्यूस की हुई हैं. भले ही अरबाज खान को ज्यादा ब्रांड एंडोर्समेंट नहीं मिल पाया हैं, परंतु उन्होंने टीवी में अपने पैर जमाए हुए हैं. दरअसल अरबाज ने एक्स वाइफ और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ सेलिब्रिटी रियलिटी शो, पावर कपल की मेजबानी के साथ छोटे पर्दे पर अपनी एंट्री ली हुई है.

करियर कैसा रहा हैं?

एक्टर ने कुछ उर्दू, तेलुगु और मलयालम भाषा की फिल्मों में भी अभिनय किया हुआ है. बता दें कि 2019 में खान ने क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ पॉइज़न के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया हुआ है. वहीं खान ने हिन्दी सिनेमा में अपनी शुरुआत 1996 की फिल्म दारार में एक विलेन के किरदार से की और उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ विलेन का अवार्ड भी मिल गया. वहीं अरबाज दबंग 3 के निर्माता भी रहे हैं. सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर जैसे कलाकारों से बनी ये फिल्म दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म रही है.

गौरतलब है कि एक्शन एंटरटेनर फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर का यह फिर बॉलीवुड डेब्यू रहा है. वहीं प्रभु देवा द्वारा डायरेक्टेड दबंग 3’ दिसंबर 2019 को सिनेमा पर आ गई थी और रिलीज़ होने के बाद इस फिल्म ने अच्छा पैसा कमाया था. इस फिल्म ने करीब 230 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली थी. यह एक सफल फिल्म साबित हुई.

Exit mobile version