महज 22 साल की उम्र में शुरू की थी गायकी, 4 साल में बने टॉप स्टार, कुछ ऐसे मिली थी सिद्धू मूसेवाला को सक्सेस
सिद्धू मूसेवाला पंजाब के एक दमदार सिंगर थे जो कि किसी पहचान के मोहताज नहीं थे. अपनी मेहनत के दम पर बड़े ही कम समय में अपनी पहचान को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया था. इनकी आवाज के दीवाने केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मौजूद है. बड़े ही कम समय में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने वाले शुभदीप सिंह सिद्धू के लाखों लोग दीवाने है. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि अब यह गायक हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके हैं. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए सिद्धू मूसेवाला के जीवन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं आखिर कौन थे सिद्धू मूसेवाला और कैसे मिली इनकी कामयाबी.
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दे कि शुभदीप सिंह सिद्धू पंजाब के एक दमदार गायक थे जिन्होंने अपने दम पर म्यूजिक इंडस्ट्री में एक दमदार पहचान बनाई थी. बहुत ही कम समय में इस गायक ने म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े बड़े गाय को को पीछे छोड़ दिया था. अब है कि सिद्धू मूसेवाला सिर्फ गायक ही नहीं थे बल्कि वह कई सारी प्रतिभाओं के धनी थे. गाना गाने के साथ- साथ उन गीतों को वह खुद लिखते भी थे और उनको मॉडलिंग का भी काफी ज्यादा शौक था. आपको आज सिद्धू मुझसे वाले के जिंदगी के सफर के बारे में बताते हैं.
बता दे की इस दमदार गायक का जन्म भोला सिंह और चरण कौर के घर पंजाब के एक छोटे से गांव में हुआ. बचपन से ही शुभदीप का टैलेंट लोगों को अपनी और आकर्षित करता था. स्कूल से जब यह गायक कॉलेज पहुंचे तो इन्होंने अपनी प्रतिभाओं को चमकाना शुरू किया. जबरदस्त गाने गाने की वजह से इनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई.
नाम के आगे ‘मूसेवाला’ लगाने की कहानी
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि उनका पूरा नाम शुभदीप सिद्धू था लेकिन अपने गांव को सपोर्ट करने के लिए वह अपने नाम के पीछे मूसेवाला लगाया करते थे. उन्होंने पंजाब के ही लुधियाना जिले से इंजीनियर की पढ़ाई की थी लेकिन इंजीनियर में अपना करियर बना बनाते हुए उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई हालांकि उनकी सफलता के बीच कई सारी मुसीबतें आई. लेकिन उन्होंने सब का सामना करते हुए अपने नाम को चमकाया.
‘सो हाई’ गाने से मिली थी पहचान
गौरतलब है कि साल 2015 में सिद्धू की पहचान बनते बनते रह गई. लेकिन साल 2016 में गायक द्वारा लिखे हुए गाने ‘लाइसेंस’ को निंजा द्वारा गाया गया जो कि काफी ज्यादा फेमस भी हुआ. इसके बाद गायक ने अपने द्वारा लिखा हुआ गाना So High खुद ही गाया जो कि काफी ज्यादा सुपरहिट साबित हुआ. इस गाने के बाद कभी भी सिद्धू मूसेवाला ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह सफलता की बुलंदियों को छूते चले गए. इस गाने के बाद सिद्धू थोड़े समय के लिए कनाडा चले गए जहां पर उनका ‘जी वैगन’ गाना रिलीज हुआ. जो कि काफी ज्यादा हिट हुआ लेकिन ज्यादा समय तक वह कनेडा नहीं रहे इसके बाद वह अपने गांव वापस आ गए. यहीं पर आकर उन्होंने अपने बाकी के गाने रिलीज किए. इतना बड़ा स्टार बनने के बाद भी सिद्धू मूसेवाला को अपने गांव में रहना काफी ज्यादा पसंद था. उनका अपने गांव से काफी ज्यादा लगाव था. इसके अलावा यह जबरदस्त सिंगर अपने माता पिता से भी काफी ज्यादा प्यार करते थे और उन्हें अपने माता-पिता के साथ समय व्यतीत करना काफी पसंद था.
4 साल में मिली कामयाबी
गौरतलब है कि 22 साल की उर में गायकी शुरू करने वाले मूसेवाला को 27 साल की उम्र में ही कामयाबी हासिल हो गई थी. फेमस होकर वह काफी लग्जरी लाइफ के मालिक थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें गाँव और जमीन से जुड़े रहना पसंद था. उनके पास रेंजरोवर से लेकर मारसडीज जीप, जैगुआर जैसी महंगी कारें थी जिन्हें उन्होंने अपने कईं गानों में भी दिखाया था. उसके पास 5911 नंबर का एक ट्रैक्टर भी था जिसको उन्होंने मॉडिफाई करवा रखा था. ‘295’ गीत गाने वाले सिद्धु मूसेवाला ने 29 मई 2022 को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उनकी जान गोलियां चलने की वजह से गई थी लेकिन उनके फैंस के लिए वह हमेशा जीवित रहेंगे.