4 बच्चों के पिता हैं महाभारत में ‘श्रीकृष्ण’ का किरदार निभाने वाले नितीश भरद्वाज, दो बार अभिनेता ने की हैं शादियां
टीवी सीरियल का सबसे प्रसिद्ध सीरियल महाभारत तो आप सबको याद ही होगा एक समय पर महाभारत घर-घर में देखे जाने वाला सीरियल हुआ करता था. इस सीरियल में निभाए जाने वाले किरदार सभी लोगों को बखूबी याद होंगे. इसी दौरान इस सीरियल में श्री कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितेश भारद्वाज तो आप सभी को याद ही होंगे. नितेश भारद्वाज ने महाभारत सीरियल में श्री कृष्ण के दमदार भूमिका निभाकर लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था. जानकारी के लिए बता दें अब नितेश भारद्वाज अपनी जिंदगी के 58 साल पूरे कर चुके हैं.
जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि नितेश भारद्वाज ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान कई सारे टीवी सीरियल्स और हिंदी सिनेमा जगत की सुपरहिट मूवीस में दमदार अभिनय निभाए है. उनके एक्टिंग करियर के बारे में तो आप सब लोगों को जानकारी है. लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए नितेश भारद्वाज की निजी जिंदगी के बारे में दिलचस्प जानकारी देने वाले हैं तो चलिए जानते हैं.
जानकारी के लिए बता दें नितीश भारद्वाज को बचपन से ही एक्टिंग का काफी ज्यादा शौक था. और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले इस अभिनेता ने रेस कोर्स में बतौर असिस्टेंट वेटरीनेरियन के तौर पर काम किया. शायद आप लोगों में से यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि नितेश घोड़ों और शेरों के काफी ज्यादा शौकीन है.
हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने से पहले नितेश ने जिस नौकरी पर काम किया वह नौकरी इनको पसंद नहीं आई इन्ही कारणों के चलते उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और इसके कुछ ही समय बाद नितेश एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हो गए. जिसके बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई जानकारी के लिए बता दें नितेश कॉलेज के दिनों से ही एक्टिंग को लेकर काफी ज्यादा सीरियस थे.
इन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने से पहले कई तेलुगू फिल्मों में दमदार अभिनय अदा किया जिसके बाद इन्हें हिंदी सिनेमा जगत में अपना अभिनय दिखाने का मौका मिला. इन्होंने अपनी पहली मूवी नाना पाटेकर के साथ सन 1987 में की थी. इसी मूवी में किरदार निभाने के बाद उन्हें महाभारत में श्री कृष्ण का किरदार अदा करने का मौका मिला.
अब अगर नितेश के निजी जीवन के बारे में बात करें तो अपनी निजी जिंदगी में नितेश ने दो बार शादियां रचाई. इन्होंने पहले शादी 5 दिसंबर सन 1991 में मोनिका सिंह के साथ रचाई इस शादी से यह तो बच्चों के पिता बने. लेकिन इनकी यह सारे ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाए और 2015 में इस जोड़ी ने तलाक लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे से शादी का बंधन खत्म कर दिया. जिसके बाद इनकी पहली पत्नी मोनिका अपने बच्चों को लेकर लंदन में शिफ्ट हो गई. फिर इसके बाद नीतीश ने साल 2008 में दूसरी बात भी बाहर जाया इस शादी से इनको दो जुड़वा बच्चे हुए. जानकारी के लिए बता दी नितेश ने इसके बाद अपने किस्मत राजनीति में अजमाई और बीजेपी की तरफ से नीतीश जमशेदपुर से इलेक्शन बिजी चुके हैं.