Site icon NamanBharat

रेमो डिसूजा की जिंदगी में आए हैं कई उतार- चढ़ाव, रेलवे स्टेशन पर भूखे सोकर बिताई कईं रातें, अब मुंबई आकर बने लाखों लोगों के आइडल

मशहूर कोरियोग्राफर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है लेकिन अपनी पहचान को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए उन्होंने बहुत सारी कठिनाइयों का सामना किया है. मृत्यु को हराकर वापिस आने वाले रेमो डिसूजा ने अपनी जिंदगी के 49 साल पूरे कर लिए हैं. जानकारी के लिए बता दें रेमो डिसूजा का जन्म 2 अप्रैल 1972 में बेंगलुरु की सिटी में हुआ था जन्म के समय इनके माता-पिता ने इनका नाम रमेश यादव रखा था. गुजरात में अपनी पढ़ाई को आधा अधूरा छोड़ अपने डांसर बनने के सपने को लेकर मुंबई आ गए.

रेमो को बचपन से ही डांस करने का बड़ा शौक था. लेकिन उन्होंने आज तक भी किसी ट्रेनर से डांस की कोई ट्रेनिंग नहीं ली वह दुनिया के मशहूर डांसर माइकल जैक्सन को ही अपना गुरु मानते है. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए रेमो के संघर्षशील जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं. रेमो ने अपनी पहचान को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए काफी सारे संघर्षों और मुसीबतों का सामना किया. घर से भाग कर आने के बाद पैसे ना होने के कारण रेमो ने कई रातें रेलवे स्टेशन पर सोकर गुजारी है. जब रामू अपने स्ट्रगल के दिनों में थे तभी उन्होंने लिजेल को अपनी पत्नी के रूप में चुन लिया था.

जानकारी के लिए बता दें यही रेमो की जिंदगी का सबसे मुश्किल समय था जब उन्होंने अपने जिंदगी के कई दिन स्टेशन पर गुजारे लेकिन इस दौरान रेमो की पत्नी लिजेल उनकी सपोर्ट सिस्टम बन के उनके पीछे खड़ी रही. शायद यही कारण है कि रेमो अपनी पत्नी को अपनी जिंदगी कि सुपर वूमेन मानते हैं.

स्ट्रगल के दिनों में अपनी मेहनत के दम पर रेमो ने एक डांस कंपटीशन जीता जिसके बाद इस कोरियोग्राफर को आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की मूवी ‘रंगीला’ में डांस करने का मौका मिला और यही वह फिल्म थी जिसके बाद रेमो की जिंदगी में काफी बड़ा मोड़ आया इस मूवी के बाद रेमो मशहूर कोरियोग्राफर अहमद खान को असिस्ट करने लगे. जिसके 1 साल बाद रेमो डिसूजा ने सोनू निगम का एल्बम कोरियोग्राफ किया और सोनू निगम का एल्बम सुपरहिट साबित हुआ. यही वह सफलता थी जिसके बाद रेमो डिसूजा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते चले गए. रेमो ने सबसे बड़ी सफलता तब हासिल की जब फिल्म ‘कांटे’ के आइटम सॉन्ग ‘इश्क समुंदर’ को कोरियोग्राफ किया यह गाना सुपरहिट साबित हुआ इस गाने ने रेमो को अलग पहचान दिला दी. एक समय खुद काफी स्ट्रगल से गुजरने वाले कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा आज डांस में अपना भविष्य बनाने वाले बच्चों की काफी ज्यादा मदद करते हैं.

जानकारी के लिए बता दें रेमो की जिंदगी में एक बड़ा तूफान तब आया जब उन्हें हार्टअटैक आया. हार्ट अटैक आने के बाद रेमो डिसूजा को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में दाखिल किया गया. उनकी पत्नी लिजेल हर समय उनके साथ मौजूद रहती है और उनकी देखरेख में अपना समय व्यतीत कर रही हैं. उनके इस मुश्किल समय में उनके लाखों चाहने वालों ने उनको काफी ज्यादा दुआएं दी जो कि उनके काफी काम भी आई और वह इस मुश्किल की घड़ी से बाहर निकल आए.

 

Exit mobile version