सरसो के तेल के ये अनोखे फायदे जान, हैरान रह जायेंगे आप
यूँ तो आपने खाना पकाने के लिए कई बार सरसो के तेल का इस्तेमाल किया होगा. जी हां आमतौर पर सरसो के तेल का इस्तेमाल कई तरह की सब्जियां पकाने के लिए, शनि देव को खुश करने के लिए और बालो पर लगाने के लिए ही किया जाता है, लेकिन आज हम आपको सरसो के तेल के कुछ ऐसे फायदे बताएंगे, जिनके बारे में जान कर आप भी हैरान रह जायेंगे. ये तो सब जानते है कि सरसो का तेल शरीर के लिए कितना फायदेमंद और लाभकारी होता है. यही वजह है कि जब किसी व्यक्ति को बदन दर्द होता है, तो उसके शरीर की गर्म सरसो के तेल से मालिश की जाती है.
बता दे कि इस तेल में कई तरह के विटामिन्स, मिनरल्स और पोषक तत्व होते है. गौरतलब है कि यह पोषक तत्व शरीर के लिए काफी लाभकारी होते है और ये शरीर को काफी फायदा पहुंचते है. बरहलाल आज हम आपको बताएंगे कि आप शरीर के कौन से दो महत्वपूर्ण अंगो पर सरसो के तेल का इस्तेमाल कर सकते है. जिससे न केवल आपके सभी शारीरिक रोग दूर हो जायेंगे बल्कि आपकी त्वचा में भी निखार आ जाएगा. तो चलिए अब आपको बताते है कि आप शरीर के कौन से दो अंगो पर इस तेल का इस्तेमाल कर सकते है.
१. पैर के तलवे.. गौरतलब है कि पैर के तलवे हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है. अब जाहिर सी बात है कि पैर हमारे शरीर का पूरा वजन उठाते है और ऐसे में शरीर का पूरा भार हमारे पैरो के तलवो पर आ जाता है. इसलिए ये जरुरी है कि हमारे पैरो के तलवे स्वस्थ हो. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप हर रोज रात को सोने से पहले अपने पैरो के तलवो की सरसो के तेल से मालिश करेंगे तो इससे न केवल आपके पैरो के तलवो को राहत मिलेगी, बल्कि आपकी थकान भी दूर होगी. इसके साथ ही आपकी आँखों की रोशनी भी तेज होगी. इसके इलावा इससे व्यक्ति को रात को नींद भी काफी अच्छी आती है और इससे पुरुषो का शरीर भी स्वस्थ और मजबूत बनता है.
२. नाभि.. गौरतलब है कि पैरो के तलवो के इलावा आप नाभि पर भी सरसो के तेल का इस्तेमाल कर सकते है. जी हां बता दे कि रात को सोने से पहले नाभि पर तेल लगाने से न केवल पेट संबंधी बीमारियां दूर होती है, बल्कि इससे फ़टे हुए होंठों से भी राहत मिलती है. बता दे कि इससे होंठ मुलायम और खूबसूरत बनते है. इसके इलावा इससे पाचन संबंधी कई लाभ भी प्राप्त होते है.
जी हां इससे आपकी पाचन संबंधी समस्या दूर हो जाती है. बरहलाल इन दो अंगो के इलावा आप सरसो के तेल का इस्तेमाल अपनी चोट ठीक करने के लिए भी कर सकते है. जी हां अगर आपके शरीर पर चोट लगी हुई हो और वो ठीक न हो रही हो तो सरसो का तेल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. गौरतलब है कि आप अपनी चोट पर तब तक सरसो का तेल लगाते रहे, जब तक आपकी चोट सूख कर ठीक न हो जाए.