छोटी सी बच्ची ने परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका में लिखा ऐसा जवाब की अध्यापक के भी उड़ गये होश

आज के इस तनाव भरे जीवन में  वैसे तो कई प्रकार  की समस्याएं होती है  जिनका लगभग हम सभी लोग रोजमर्रा की जिन्दगी में सामना करना पड़ता है पर इस जिन्दगी में हमे जीने के अच्छे से जीने के लिये हंसना बहुत ही जरूरी है क्योंकि हंसने से हमारे शरीर को इंनर्जी मिलती है इस वजह से हंसना हमारे शरीर के लिये बहुत ही लाभदायक रहता है इसीलिये मित्रों हमे हमेशा खुश रहना चाहिये और दिल खोलकर हंसना चाहिये.

सोशल मीडिया पर अक्सर लोग तर्स्वीरे , विचार  हंसी मजाक सब होता है. आज के समय में तो सोशल मीडिया एक रेस का मैदान हो गया है. हर किसी को इस मैदान में आगे निकलने की कोशिश रहती है. इस रेस में हर कोई कुछ न कुछ अलग करता रहता है. जिससे वो सब की नजरों में आ जाये. इस एस में लोग बहुत सारे जोक्स भी शेयर करते है.ऐसे में सोशल मीडिया आज कल एक ऐसा अड्डा हो गया है जहाँ लोग वो सब कुछ करते है वो पहले पान की गुमट्टी या गली के नुक्कड़ पर होती थी

 

सोशल मीडिया पर कभी कभी जोक्स पढ़ते हुए मजा ही आ जाता है ऐसा लगता है. जैसे कि यही सब चलता रहता है. सोशल मीडिया पर जोक्स आज कल लोगों के लिए दावा का भी काम करती है. दिन रात काम काम के चक्र में अक्सर लोग डिप्रेसन का शिकार हो जाते है. ऐसे में काई बार लोग काम के बीच भी सोशल मीडिया का यूज करते करते आप को हल्का फुल्का हंसी मजाक बना रहता है. सोशल मीडिया के मध्य से लोग न सिर्फ अपने आस पास बल्कि दूर दूर के लोगों के साथ भी हंसी मजाक कर सकते है.

कोई भी स्कूल में अगर आप देखेंगे तो आपको कई तरह के बच्चे मिलते है! कुछ ऐसे होते है जो बहुत मन लगाकर पढ़ाई करते है! परीक्षा में अच्छे नंबर लाते है और माँ बाप के साथ अपने टीचर का भी नाम रोशन करते है! कुछ ऐसे भी बच्चे होते है जिनका बिलकुल भी पढ़ाई में मन नहीं लगता है! इसके अलावा कुछ बच्चे होते है जिनका दिमाग काफी क्रिएटिव होता है! हालांकि इन बच्चो का मन चाहे पढ़ाई में लगता हो या न हो लेकिन इनके ये काफी क्रिएटिव होते है! ऐसे बच्चो को के पास हर सवाल का जवाब होता है भले ही वो सीधा हो या उल्टा! आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ बच्चो के परीक्षा में लिखे उत्तर आपके लिए लेकर आये है ! इन जवाबो को पढ़कर आप हस हसकर लोट पोट हो जायेंगे!

1.रामनवमी पर पूछे गए सवाल का एक बच्चे ने टेस्ट में कुछ ऐसा जवाब दिया।

2. उल्टा चोर कोतवाल को डाटे  इस मुहावरे का उदाहरण पूछने पर एक बच्चे ने इस तरह से फ़ोटो बनाकर बहुत ही मजाकिया लहजे में जवाब दिया।

3.एक बच्चे ने लेख का कुछ उल्टा ही मतलब निकाल लिया और इस तरह लेख लिखा।

4.एक बच्चे ने परीक्षा में आजादी की लड़ाई में वीरों के योगदान पर  पूछे गये सवालों  का कुछ इस तरह हाथ का चित्र बनाकर जवाब दिया।

5.आखिर टीचर ने इस उत्तर को गलत क्यों कर दिया

6.दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल आपको परीक्षा में फ़ैल भी करवा सकता है

7. अगर आप गोबर गैस के बारे में नहीं जानते है तो ये पढ़ लीजिये

8.ये बच्चा जरूर स्कूल में रोज़ टीचर से पिटाई खाता होगा