जैसा की हम सभी जानते है की आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर आदमी अपने कामकाज में इतना व्यस्त हो चूका है की वो हँसना मुस्कुराना तो जैसे भूल ही गया गया पर हम सबको ये याद रखना चाहिए की हमारी एक छोटी सी मुस्कान हमारे किये कितनी फायदेमंद हो सकती है क्योंकि इससे न हमारी शरीरिक सेहत ठीक रहती है बल्कि मानसिक सेहत बी दुरुस्त रहती है और इसीलिए आज हम आपकों हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है |
1.होली के समय पप्पू अपनी पड़ोसन को रंग लगा रहा था.
पप्पू- बताओ भाभी कौन सा रंग लगाऊं,
नीला, पीला, गुलाबी या हरा?
भाभी- देखो पप्पू, कोई सा भी लगा लो
लेकिन मुंह काला नहीं होना चाहिए
2.लड़की- बादल गरजे तो तेरी याद आती है,
सावन आने से तेरी याद आती है,
बारिश की बूंदों में तेरी याद आती है.
लड़का- पता है पता है..तेरी छतरी मेरे
पास पड़ी है जल्दी लौटा दूंगा. मर मत!!!
3.पति- दिन भर सोती रहती हो
पत्नी- तो क्या आराम भी ना करूँ
पति- चाय बना दो जल्दी से
पत्नी- खुद बना लो ना
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी- हां तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है इधर आओ…तुम मेरा सर दबा दो
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं
4.पत्नी पति से बोली- तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे
और मेरे मां-बाप को कोस रहे थे, क्यों?
पति- झूठ बोलती हो तुम! मैं उस वक्त सोया ही नहीं था.
सपना कहां से देख लिया मैंने!
5.संता हेलमेट पहन कर घर से बाहर निकला.
रास्ते में पुलिस वाले ने रोका.
पुलिसवाला- निकाल 1000 रुपये
संता- पर मैंने तो हेलमेट पहन रखा है
पुलिस- वो तो ठीक है पर साले स्कूटर कहां है?
6.महिला (डॉक्टर से)- इनकी बीमारी ठीक करो,
ये रात में जोर-जोर से मेरा नाम पुकारते हैं।
डॉक्टर- आप तो बहुत लक्की हो।
महिला- नही, कल इनकी बीवी मायके से लौटने वाली है।
7.जितनी तेजी से आजकल शैम्पू में
विटामिन काजू बादाम मिनरल पाए जा रहे है
डर है किसी दिन उसे मिड डे मील के
मेनू में शामिल न कर दिया जाये.
8.बीवी बाथरूम से नहाकर निकली तो पति उसे घूर रहा था
बीवी ने रोमांटिक अंदाज में कहा- क्या इरादा है?
पति ने उसके कान के पास आकर चीखते हुए कहा- मेरे गर्म पानी से
क्यों नहाई
9.पत्नी- जी सुनो, आपके लिए शर्ट लायी हूं
पति- अरे वाह! बहुत बढ़िया है, कितने की लायी हो?
पत्नी- नौ हजार की साड़ी के साथ फ्री में मिली.
शर्ट बहुत थी इसलिये मुझे मजबूर
होकर साड़ी लेनी पड़ी
10.बेटा- मम्मी आज क्या बनाया है खाने में?
मम्मी- करेले की सब्जी
बेटा- मुझे नहीं खानी, मैं तो बाहर जा रहा हूं किसी रेस्टोरेंट में
पापा- मेरा जूता लेकर आ
बेटा- नहीं पापा में तो ऐसे ही बोल रहा था.
करेले की सब्जी तो स्वास्थ के लिए अच्छी होती है
पापा- अरे बेटा तू जूता लेकर आ, मैं भी चलता हूं तेरे साथ रेस्टोरेंट