टीवी जगत में नाम कमाना बच्चों का खेल नहीं है यहां आए दिन दर्जनों एक्टर्स अपनी पहचान बनाने के लिए शिरकत करते हैं. लेकिन कामयाबी उन्हीं को मिलती है जो अपनी एक्टिंग और .टैलेंट से दर्शकों के दिल में जगह बना पाते हैं. उन्हीं में से एक अभिनेत्री ऐसी है जो कि इन दिनों हर किसी के जहन में छाई हुई है. जी हां यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की साधारण से दिखने वाली अक्षरा यानी हिना खान है. हिना खान ने अपने लुक को काफी ट्रांसफार्म किया है. उनके अक्षरा से लेकर ‘कसौटी जिंदगी के’ की कोमोलिका तक के लुक को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है. उन्हें उनके टैलेंट के दम पर बॉलीवुड फिल्मों में भी कास्ट किया गया है.
बता दें कि अक्षरा बिग बॉस 11 में फर्स्ट रनर अप रह चुकी हैं. उन्होंने अपने टीवी करियर में सबसे पहले ‘कयामत’ नामक टीवी सीरियल में गेस्ट अपीयरेंस दी थी. यह सीरियल साल 2009 में रिलीज किया गया था. इसके बाद ‘सपना बाबुल का… बिदाई’ और ‘चांद छुपा बादल में’ भी हिना खान को छोटा सा रोल दिया गया था. बिग बॉस 10 के दौरान हिना खान अपने दोस्त रोहन मेहरा के सपोर्ट के लिए शो में आई थी. जिसके बाद अगले ही सीजन में उन्हें खुद कंटेस्टेंट के तौर पर बुलवाया गया था.
पढ़ाई की बात की जाए तो हिना खान ने सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की है. एक्ट्रेस बनने से पहले एचआर सर्विसेज में एक मामूली वर्कर थी. इसके बाद वह जर्नलिस्ट बनना चाहती थी लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हें एक्टिंग जगत में लाकर खड़ा कर दिया. आज हिना खान जिस मुकाम पर खड़ी है उस तक पहुंच पाना बहुत सी अभिनेत्रियों का एक सपना बनकर रह गया है.
हिना खान का जन्म श्रीनगर में हुआ था . उनका एक भाई भी है जिसका नाम आमिर खान है जो कि एक ट्रैवल एजेंसी का मालिक है. साल 2013 से लेकर साल 2017 तक ईस्टर्न आई ने उन्हें टॉप 50 सेक्सियस्ट एशियाई वूमेन के तौर पर चुना था. इसके अलावा टेलीविजन की टॉप 10 अभिनेत्रियों में वह चौथे स्थान पर आती हैं. हिना खान ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर काफी दौलत और शोहरत हासिल की है.
बायो ओवरव्यू में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार हिना खान की कुल संपत्ति 52 करोड़ रूपये है. इसके इलावा वह टीवी जगत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में टॉप पर आती हैं. बता दें कि हिना खान की 1 महीने की कमाई लगभग 35 लाख रुपए है. उनकी कमाई का अधिकतर हिस्सा उन्हें टेलीविजन सीरियल से या फिर ब्रांड एडवर्टाइजमेंट से आता है . यदि प्रति एपिसोड की बात की जाए तो हिना खान 1 एपिसोड का 2 लाख चार्ज करती है. जबकि उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट फीस एक करोड़ रुपये है.