कान की जमी हुई गंदगी निकालने के 5 तरीके , सुनने की शक्ति हो जायेगी कई गुना ज्यादा तेज़
दोस्तों अपने शरीर को तो हम रोज़ नहाते वक्त साफ़ कर लेते है लेकिन लेकिन हमारे शरीर के कुछ ऐसे भी हिस्से होते है जिन्हें हमारे लिए साफ़ करना काफी मुश्किल होता है | शरीर के छोटे हिस्से जैसे कान ,इनकी सफाई करना काफी मुश्किल होता है | कई लोगो को तो सालो हो जाते है कान की सफाई किये | हम आपको बता दे कि अपने कान साफ़ न रखने पर इंसान को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है| कान की सफाई न करना बड़े बीमारी को भी निमंत्रण दे सकती है |
कान की सफाई न होने से अंदर मैल जमता रहता है और इन्ही सबसे कान दर्द की समस्या हो जाती है | इससे हमारे कानो में इयर इन्फेक्शन का खतरा भी बना रहता है और ज्यादा मैल जमा होने से कभी-कभी तो असहनीय दर्द का एहसास होता और हमें सुनने में भी दिक्कत होती है | यदि आपको भी कान में दर्द रहता है और आपने भी अपने कानों की सफाई लंबे वक्त से नहीं की है तो आज हम आपको कान साफ़ करने के 5 बहुत आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे है|
ये उपाय इस प्रकार है
आप बेबी ऑयल मदद से भी अपने कान की गंदगी को बड़े ही आसानी से साफ़ कर सकते है| आपको इसके लिए सबसे पहले बेबी ऑयल की कुछ बूंदों को कान में डालकर रूई लगा लें| यह आपके कान में जमे ईअर वैक्स को थोड़ी देर में ही नर्म कर देगा और इससे बड़ी ही आसानी से वैक्स बाहर आ जाएगा|
दुसरे तरीके में आपको सबसे पहले आधा कप गर्म पानी लेना है और उसमें एक छोटा चम्मच नमक मिला ले | फिर उसमें रूई का टुकड़े को भिगो लें और उसमें जो पानी रहेगा उसे कान में निचोड़ लें |पर हां ध्यान रहे कि पानी अंदर तक अच्छे से जाना चाहिए | और उसके बाद कान को पलटकर उसमें से सारा पानी जरूर निकाल दें|
हाइड्रोजन पैराऑक्साइड (Hydrogen Peroxide) और पानी की कुछ बूंदें बराबर मात्रा में लेकर उसे कान में डाल लें | जब कान में यह अच्छी तरह से चला जाए तब कुछ देर छोड़ने के बाद कान को पलटें ताकि पानी बाहर आ जाए | लेकिन ध्यान रहे कि हाइड्रोजन पैराऑक्साइड की मात्रा 3 परसेंट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और पानी भी बराबर मात्रा में होना चाहिए | इसके प्रयोग से भी कान की गंदगी बड़ी ही आसानी से निकल जाती है |
चौथा तरीके में आपको जीतों के तेल की जरूरत पड़ेगी | जैतून के तेल से भी कान की गंदगी निकाली जा सकती है | इसके द्वारा अपने कान की गंदगी निकलने के लिए आपको रात को सोते वक़्त जैतून की तेल की कुछ बूंदें अपने कानों में डालनी होगी | और यह काम आपको लगभग 3 से 4 दिन करने से कान का मैल नर्म हो जाएगा और वैक्स आसानी से बाहर आ जाएगा |