गर्मियों में आपको अपनी स्किन की एक्स्ट्रा देखभाल करनी पड़ती है। चाहें बाल हो चेहरा हो या आपको होंठ। क्योंकि गर्मियों में पसीने की वजह से बाल खराब हो जाते हैं। वहीं धूप के कारण और गर्मी के कारण आपके चेहरे की रंगत खराब हो जाती है। इसके अलावा गर्मियों में होठों की भी देखभाल करने की काफी ज़रुरत पड़ती है। क्योंकि धूप और गर्मी के कारण न सिर्फ चेहरा बल्कि होठों पर भी कालापन आ जाता है।
इसके अलावा लू चलने की वजह से होंठ भी ड्राई हो जाते हैं और फटने लगते हैं और काफी बेजान से हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आएं हैं जिनसे आपको होंठ नैचुरल पिंक रहेंगे। नीचे बताई टिप्स से कुछ ही दिनों में आपके होठों से कालापन दूर हो जाएगा। साथ ही वे काफी सॉफ्ट भी हो जाएंगे।
लेकिन उससे पहले जानते हैं कि होठों के काला पड़ने का क्या कारण होता है-
डार्क लिप्स क्यों हो जाते हैं-
- सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणों की वजह से होठों का प्राकृतिक रंग उड़ जाता है और होंठ काले पड़ जाते हैं।
- स्मोक करने से भी होंठ काले हो जाते हैं। तो ऐसे में अगर आप स्मोक करती हैं तो ये भी डार्क लिप्स का एक कारण हो सकता है।
- शरीर में विटामिन सी और बी 12 की कमी के कारण पिगमेंटेशन की समस्या हो जाती है और होंठ काले हो जाते हैं।
- बिना अच्छी ब्रांड की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना भी एक कारण हो सकता है।
- बार-बार होठों को दांत से दबाने या फिर उनपर जीब लगाने से भी लिप्स डार्क हो जाते हैं।
कैसे लाएं होठों का गुलाबीपन वापिस-
सामग्री
2-3 ड्रॉप्स शहद
क्रश्ड चुकंदर
कुछ बूंदें दूध की
विधि
ऊपर बताई गई सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें। उसके बाद करीब 2 मिनट तक इसे अपने होठों पर स्क्रब करें। अगर आप हररोज़ एक बार ऐसा करती हैं तो हफ्ते भर में ही आपको असर दिखने लगेगा।
क्या होंगे इस घरेलू नुस्खे के फायदे-
हमने आपको ऊपर होठों के काले पड़ जाने के कई कारण बताएं हैं। बता दें कि ऐसे में जब आप चुकंदर लगाती हैं तो इससे पिगमेंटेशन की समस्या दूर हो जाती है और होंठ नैचुरली पिंक हो जाते है।
इसके अलावा, शहद में नेचुरल हुमेक्टैंट होते हैं। यह होठों को एक्सफोलिएट करने का काम करता है और उन्हें हाइट्रेटेड रखता है। इससे आपके होंठ लाइट होते हैं।
वहीं, दूध में लैक्टिक एसिड होता है। दूध विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो होठों की सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इस वजह से तीनों के मिश्रण से आपके डार्क लिप्स लाइट हो जाते हैं।
अन्य ब्यूटी टिप –
चुकंदर के अलावा आप गुलाब के फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब के फूल में विटामिन-ई होता है। इसका इस्तेमाल करने से लिप्स सॉफ्ट होते हैं और साथ ही उनमें गुलाबीपन आता है। आप गुलाब की पत्तियों को दूध के साथ मिक्स करके भी लगा सकती हैं। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
ऐसी ही ब्यूटी टिप्स जानने के लिए नमन भारत के साथ जुड़े रहें।