Site icon NamanBharat

पाना चाहते हैं सुंदर मुलायम होंठ? तो घर पर आज ही आजमाएं ये आसान प्राकृतिक उपाय

खूबसूरती का एक मापदंड सुंदर और स्वस्थ होठ भी होते है. चेहरा अगर सुंदर भी हो मगर होठ काले और बेरंग दिखे तब चेहरे की खूबसूरती कम नज़र आती है. कई कारणों से आपके होंठों का रंग गहरा होने लग जाता है. जैसे लिपस्टिक का ज्यादा प्रयोग, धूम्रपान, चाय और कॉफी का ज्यादा सेवन, जरूरी पोषक तत्वों की कमी, पर्याप्त पानी नहीं पीना और आदि. यही वह कुछ मुख्य कारण हैं जिनकी वजह से हमारे होंठों का प्राकृतिक रंग धीरे-धीरे काला होने लगता है. मगर परेशान होने वाली कोई बात नहीं है. हम अपने प्राकृतिक होठों की रंगत वापस ला सकते है वो भी घरेलू उपाय से. बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरीके को अपनाते ही आपको तुरंत फर्क नहीं दिखाई देगा. इन तरीकों के उचित समय अंतराल में उपयोग करने से आपको ज़रूर फायदा होगा.

उपाय 1

अक्सर होती पर हमारे मृत कोशिकाएं समय के साथ जम जाती है. आप एक छोटा चम्मच शक्कर लें और उसमें एक छोटे चम्मच से कम नारियल तेल मिला लें. अगर शक्कर का दाना थोड़ा बड़ा है तो आप उसे मिक्सर में हल्का पीस लें. अब इस मिश्रण को आपको अपने होंठों पर मसलना है. शक्कर आपके होंठों से मृत त्वचा को निकालने का कार्य करेगी और नारियल तेल होंठों की नमी को बरकरार रखने में मदद करेगा.

उपाय 2

होठों को गुलाबी बनाने का ये तरीका बिल्कुल नेचरल है.आप जरा सा चुकुंदर यानी बीट ले लीजिए और उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और इन टुकड़ों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें. फ्रिज से निकालने के बाद एक टुकड़ा लें और इससे अपने होठों पर मालिश करें. अगर आप यह उपाय रात को कर रही हैं तो फिर मालिश करने के बाद रात भर अपने होठों को ऐसे ही रहने दें और सुबह धो लें.

उपाय 3

नींबू के रस की एक से दो बूंदों को आधा चम्मच बादाम के तेल में डालें और अच्छे से मिला लें. इस मिश्रण को रात में होठों पर लगा कर सो जाए. बादाम का तेल आपके होठों को पोषण देगा और नींबू का रस होंठों के गहरे रंग को कम करेगा. ये उपाय दिन में एक बार करते रहे आप फर्क ज़रूर देखेंगे.

उपाय 4

अगर आपके पास हमेशा समय की कमी है तो फिर आपको यह तरीका अपनाना चाहिए. एक चम्मच ग्लिसरीन, दो से तीन चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच एलोवेरा जेल, और आधा चम्मच नींबू के रस को एक साथ मिलाएँ और किसी बॉटल में भरकर अपने पास रख लें. सुबह-शाम रोज इस मिश्रण की 4-5 बूंदें अपने होंठों पर लगाते रहें. इससे आपके होठों को भरपूर पोषण मिलता रहेगा और होठ स्वस्थ रहेंगे.

Exit mobile version