हस्बैंड को खुश रखने के लिए हर बीवी को करने चाहिए ये 4 काम
दोस्तों किसी भी रिश्ते को सालों साल बरकरार रखने के लिए उसमे ख़ुशी और प्यार का होना बेहद जरूरी होता हैं. खासकर कि जब बात पति पत्नी के रिश्ते की आती हैं तो इसे बेहद सावधानी रखनी होती हैं. पति पत्नी का रिश्ता एक नाजुक धागे की तरह होता हैं. इसमें थोड़ी सी भी कमी आई तो इसमें खटास आते या इसे टूटते देर नहीं लगती हैं. अक्सर ये देखा जाता हैं कि शादी के कुछ सालों बाद पति पत्नी का रिश्ता बोरिंग सा हो जाता हैं. कभी कभी तो ऐसा लगता हैं कि ये दोनों एक दुसरे के साथ खुश ही नहीं हैं. कहीं आपके साथ भी ये स्थिति ना हो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने पार्टनर को हेशा खुश रख सकते हैं.
वैसे तो इस रिश्ते में पति और पत्नी दोनों को ही एक दुसरे को हमेशा खुश रखने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने पति को हरदम खुश रख सकती हैं.
पति को खुश रखने के लिए पत्नियाँ करे ये काम
स्वादिष्ट खाना: कहते हैं हस्बैंड के दिल का का रास्ता उसके पेट से होकर जाता हैं. जब इंसान का पेट भरा होता हैं और वो इसके स्वाद से पूरी तरह संतुष्ट रहता हैं तो उसका खराब मूड भी अच्छा हो जाता हैं. ऐसे में जब आपका हस्बैंड ऑफिस के काम के बाद थका हारा आए तो उन्हें गरमा गरम और स्वादिष्ट व्यंजन बना के खिलाए. आप इन्टरनेट का सहारा लेकर नई नई डिश सिख ले और खाने में थोड़ी वैराइटी लाए. यकीन मानिए यदि आपने अपने हाथों से बने खाने से पति को लगातार खुश रखा तो वो भी आपको अपनी पलकों पर बैठा के रखेगा.
रोमांस में वेराइटी: शादी के कुछ सालों बाद पति पत्नी के बीच रोमांस में कमी आ जाती हैं. कई बार ये दोनों रोमांस ट्रॉय भी करते हैं लेकिन उससे जल्दी बोर हो जाते हैं. ऐसे में आप ऑनलाइन सर्च कर रोमांस के नए नए तरीके खोज सकते हैं. आप चाहे तो अपना मेकओवर कर कोई करैक्टर भी प्ले कर सकते हैं इस तरह आपकी बेस्वाद लव लाइफ में फिर से स्वाद का तड़का लग जाएगा.
घर में शान्ति: कई बार पत्नी की बक बक या लड़ाई झगड़ों से भी पति का मूड ऑफ हो जाता हैं. इसलिए जहाँ तक हो सके कोशिश करे कि आप घर में बेमतलब की या छोटी मोटी बातों पर होने वाली नोकझोक से बचे. यदि ससुराल में आपकी किसी से लड़ाई होती हैं तो उसका लोड अपने पति को ना दे. कई बार उसका अपनी पत्नी और घरवालो की लड़ाई के बीच में सैंडविच बन जाता हैं. इसलिए यदि संभव हो तो उसे इससे दूर ही रखे.
सरप्राइज़ दे: महिला हो या पुरुष हर किसी को सरप्राइज़ पसंद होता हैं. ऐसे में जब भी आपके पति का बर्थडे हो या आपकी सालगिरा हो तो उन्हें एक बढ़िया सा सरप्राइज़ दे. इसके लिए आप कोई गिफ्ट ला सकती हैं या कमरे को सजा के कुछ रोमांटिक सा कर सकती हैं. आप चाहे तो कोई बाहर की ट्रिप भी प्लान कर सकती हैं.