ऐसे पता लगाए किसी लड़की या लड़के ने आपको Whatsapp पर ब्लॉक किया हैं या नहीं
भारत में व्हाट्सअप एक ऐसी एप्लीकेशन हैं जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती हैं. अब वो जमाना गया जब हम लोगो को मोबाइल से एसएमएस भेजा करते थे. आज के जमाने में हर कोई किसी भी बात को कहने के लिए व्हाट्सअप का ही इस्तेमाल करता हैं. फोटो, मेसेज, डाक्यूमेंट्स सब कुछ इससे भेजा जा सकता हैं. वैसे तो इस व्हाट्सअप में कई सारे फीचर्स हैं लेकिन एक आप्शन इसमें ऐसा भी हैं जिसके जरिए आप किसी भी नंबर को व्हाट्सअप से ब्लॉक कर सकते हैं. इसके बाद ये व्यक्ति आपको चाहकर भी कोई मेसेज नहीं कर पाएगा. ऐसे में कई लोगो के मन में ये सवाल उठता हैं कि कहीं किसी विशेष व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सअप पर ब्लॉक तो नहीं कर दिया हैं? इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ये पता लगा सकते हैं कि किसी व्यक्ति ने आपको व्हाट्सअप पर ब्लॉक किया हैं या नहीं.
मेसेज करे:
आपको जिस शख्स पर शक हैं कि उसने आपको ब्लॉक कर रखा होगा उसे आप मेसेज भेजिए. मेसेज भेजने पर यदि आपको सिर्फ एक ही चेक मार्क दिखाई दे और बहुत दिनों तक उस पर डबल टिक यानी की दो चेक मार्क्स नहीं दिखे तो समझ जाइए कि आपको सामने वाले ने ब्लॉक कर रखा हैं. हालाँकि इसमें ये भी सम्भावना हैं कि उस व्यक्ति ने अपने मोबाइल में इन्टरनेट बंद कर रखा हैं इसलिए आपको डबल टिक नहीं दिख रहा हैं.
व्हाट्सअप कॉल करे:
व्हाट्सअप पर कॉल का फीचर भी बहुत फेमस हैं. इस फीचर की सहायता से भी आप जान सकते हैं कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक किया हैं या नहीं. आपको बस उस विशेष व्यक्ति को व्हाट्सअप से कॉल करना हैं. यदि बार बार कोशिश करने के बाद भी आपकी कॉल नहीं लग रही हैं तो इस बात की काफी सम्भावना हैं कि आप उसके नंबर पर ब्लॉक हैं.
लास्ट सीन देखे:
यदि आपको सामने वाले व्यक्ति का लास्ट सीन यानी कि वो आखरी बार कब ऑनलाइन था ये नहीं दिख रहा हैं तो हो सकता हैं उसने आपको ब्लॉक कर रखा हैं. हालाँकि ये भी संभव हैं कि उसने अपनी लास्ट सीन की सेटिंग को प्राइवेट कर के रखा हैं .
प्रोफाइल पिक्चर चेक करे:
यदि आपको किसी व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो काफी दिनों तक बदली हुई नहीं दिखाई देती हैं तो इस बात के चांस हैं कि उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया हुआ हौं.
व्हाट्सअप ग्रुप में ऐड करे:
यदि ऊपर दिए टिप्स से भी आपको पक्के तौर पर ये पता नहीं लग पा रहा हैं कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक किया हैं या नहीं तो आप उस नंबर को एक व्हाट्सग्रुप बना के ऐड करे. यदि उसे ग्रुप में ऐड करने पर आपको ये मेसेज आता हैं कि you are not authorized to add this contact यानी आपके पास इस कांटेक्ट को जोड़ने का अधिकार नहीं हैं तो पक्के तौर पर उस शख्स ने आपको ब्लॉक कर रखा हैं.
तो दोस्तों ये थे वो कुछ ख़ास टिप्स जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि किसी व्यक्ति ने आपको व्हाट्सअप पर ब्लॉक किया हैं या नहीं.